• ऑस्ट्रेलिया में 40 साल कैद की सजा मिलने के बाद सनसनीखेज मामले का खुलासा

India News (इंडिया न्यूज), Rewari Balesh Dhankhar Case : हरियाणा के जिला रेवाड़ी का कुख्यात सीरियल रेपिस्ट बालेश धनखड़ कोरियन युवतियों को डेट रेप ड्रग देकर उनका शोषण करता था। जी हां, वह महिलाओं को डिनर पर बुलाकर वाइन में यह खतरनाक नशा मिलाकर देता था, जिसके बाद उन्हें कुछ भी याद नहीं रहता था। ऑस्ट्रेलिया में 40 साल कैद की सजा मिलने के बाद इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है।

Rewari Balesh Dhankhar Case : ब्लैकआउट होने के बाद युवतियों को नहीं रहता होश

बालेश धनखड़ की शिकार हुईं कई कोरियन युवतियों ने बताया कि उन्हें यह भी नहीं पता चला कि उनके साथ रेप हुआ या नहीं। यह नशा इतना खतरनाक था कि वे पूरी तरह ब्लैकआउट हो गईं और अगले दिन कुछ भी याद नहीं रहा।

आखिर क्या है डेट रेप ड्रग

रोहप्नोल नाम की यह दवा नींद की गोली के रूप में इस्तेमाल की जाती है, लेकिन इसका सबसे खतरनाक प्रभाव ‘एंट्रोग्रेड एम्नेसिया’ है। इसका मतलब यह होता है कि दवा के असर के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह व्यक्ति को याद नहीं रहता। USA में उक्त दवा बैन है क्योंकि यह पीड़ित की याददाश्त को खत्म कर देती है। इसमें न तो कोई गंध होती है, न ही कोई स्वाद, जिससे इसे आसानी से ड्रिंक में मिलाया जा सकता है।

सात फेरे हों या निकाह…जीने मरने की कसमें खाने के लिए ये हैं राजस्थान की 5 बेस्ट जगहें, पहले दिन से ही बदल जाएगी जिंदगी

स्टिलनॉक्स भी देता था बालेश

वहीं डेट रेप ड्रग के अलावा बालेश युवतियों को स्टिलनॉक्स (Zolpidem) भी देता था, जिससे उन्हें चक्कर आने, सिरदर्द और नींद में गाड़ी चलाने जैसी अजीब अनुभूति होती थी। इससे वह खुद को बीमार समझें और रेप की तरफ ध्यान न दें।

मालूम रहे कि बालेश धनखड़ के अपराध इतने गंभीर थे कि ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट ने उसे 40 साल कैद की सजा सुनाई है। यह मामला दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

घर पर अकेली थी विदेशी पत्नी, पति को आया दिल दहला देने वाला कॉल, सोसाइटी के बाहर जो दिखा…फटी रह गई पुलिसवालों की आखें