India News (इंडिया न्यूज), Rewari Crime News : हरियाणा में इन दिनों ‘खून’ के रिश्तों का ‘खून’ करना के आम बात हो गई। रोजाना ऐसे समाचारों से दिल दहल जाता है। कहीं बाप बच्चों की हत्या कर रहा है तो बच्चे माँ-बाप की, भाई भाई की या बहन की हत्या करते वक्त एक पल में रिश्ते को भूल जाते है।
ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला हरियाणा के रेवाड़ी से सामने आया है, जहाँ एक बेटे ने अपने ही पिता ही हत्या के लिए अपने दोस्त को सुपारी देकर मौत के घाट उतरवा दिया। वहीं पुलिस ने साजिशकर्ता बेटे और वारदात को अंजाम देने वाले दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। Rewari Crime News
Rewari Crime News : पिता के इनकार से रवि और भी ज्यादा नाराज हो गया
जानकारी अनुसार रेवाड़ी के गांव ठोठवाल निवासी बीरसिंह ने पांच एकड़ जमीन बेची थी, बीरसिंह ने अपने पोते के नाम भी एक एफडी कराई थी। तभी बीरसिंह के इकलौता बेटा रवि अपने पिता से 50 लाख रुपये मांग रहा था, लेकिन जमीन के पैसे नहीं देने से नाराज हुए रवि ने पिता से पोते के नाम हुई एफडी तुड़वा कर पैसे देने की बात कही, लेकिन बीरसिंह ने ऐसा करने से मना कर दिया, तो पिता के इनकार से रवि और भी ज्यादा नाराज हो गया।
दोस्त कृष्ण को पांच लाख की सुपारी देकर अपने पिता की हत्या की साजिश रच डाली
जिसके बाद रवि ने अपने पुंसिका निवासी दोस्त कृष्ण को पांच लाख की सुपारी देकर अपने पिता की हत्या की साजिश रच डाली। जांच में सामने आया है कि कृष्ण ने बीर सिंह को किसी बहाने खेत में बुलाया और वहां चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। वहीं दिखावे के लिए रवि ने पुलिस को पिता की हत्या की शिकायत दी, लेकिन अंतिम संस्कार के तुरंत बाद पुलिस ने शक के आधार पर रवि से पूछताछ की तो पूरे षड़यंत्र का खुलासा हो गया। अब दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। Rewari Crime News