India News (इंडिया न्यूज), Rewari News : रेवाड़ी जिले में चार पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है, जिनमें 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित और 2 SPO को बर्खास्त किया गया है। पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई ड्यूटी के दौरान लापरवाही बतरने की वजह से की गई है। ईएचसी धर्मेंद्र, ईएचसी दीपचंद और एसपीओ बलवान व पवन रेवाड़ी के कसोला पुलिस स्टेशन की ईआरवी पर तैनात थे। Rewari News

Rewari News : कंट्रोल से एक कॉल आई थी जो रिसीव नहीं हुई

जानकारी मुताबिक इन पुलिस कर्मचारियों EHC दीपचंद (Ex-Officio Head Constable), EHC धर्मेंद्र और SPO (Special Police Officer) पवन, SPO बलवान के पास 29 जून को कंट्रोल से एक कॉल आई थी जो रिसीव नहीं हुई। जिसकी शिकायत कंट्रोल रूम से रेवाड़ी के पास पहुंची। जिस पर कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी एसपी हेमेंद्र मीणा ने ईएचसी धर्मेंद्र, ईएचसी दीपचंद को सस्पेंड और एसपीओ बलवान व पवन को बर्खास्त कर दिया गया। Rewari News

Rewari News : एसपी हेमेंद्र मीणा ने पुलिस कर्मियों को दी चेतावनी

इस कार्रवाई पर एसपी हेमेंद्र मीणा ने ईआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी इमरजेंसी के दौरान ही कंट्रोल रूम कॉल करता है। अगर उस दौरान उसे सहायता नहीं मिलटी तो बड़ा नुकसान होने की संभावना रहती है या हो जाता है। ऐसे में जो ड्यूटी के दौरान शराब पीकर काम करते है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। आमजन के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। Rewari News

भाजपा सरकार ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि उसकी प्राथमिकता में गरीब और आमजन कहीं नहीं, जानें सरकार के किस फैसले पर भड़की सैलजा