India News (इंडिया न्यूज), Road Accident : गन्नौर -शाहपुर रोड पर एक अज्ञात कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। कार से टकराई हुई बाइक उससे आगे चल रही एक अन्य बाइक से टकरा गई, जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर मौत वह दूसरे बाइक सवार की पीजीआई खानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई । उल्लेखनीय है कि सागर पुत्र ताराचंद निवासी गढ़ी उजाले खान 8 साल से शाहपुर में अपने जीजा जितेंद्र के पास रह रहा था। शनिवार देर शाम को सागर अपनी बाइक से गन्नौर से शाहपुर आ रहा था। Road Accident

Road Accident : एक कार ने सागर की बाइक को टक्कर मार दी

डी आर कॉलेज के पास पीछे से आ रही एक कार ने सागर की बाइक को टक्कर मार दी। उसके आगे -आगे आशीष पुत्र सुरेंद्र वासी बुआना लाखु जा रहा था सागर की बाइक की टक्कर उसको लगी। सागर की मौके पर मौत हो गई और आशीष उपचार के लिए पीजीआई खानपुर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है व सागर के जीजा जितेंद्र के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। Road Accident

अब हरियाणा के ‘इस जिले’ में भी जेल के ‘कैदी’ चलाएंगे पेट्रोल पंप, डीजीपी जेल मोहम्मद अकील ने किया निरीक्षण, जानें ‘किन कैदियों’ की रहेगी पेट्रोल पंप पर ड्यूटी