India News (इंडिया न्यूज), Road Accident : नेशनल हाईवे पर एक पेट्रोल पंप के सामने सड़क हादसे में करीब 33 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृतक नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर निवासी अरविंद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 जून को सुबह करीब 6 बजे अमित निवासी करहंस ने फोन पर बताया कि आपके छोटे भाई का कारगिल शहीद पेट्रोल पंप समालखा के सामने एक्सीडेंट हो गया है। Road Accident

Road Accident : शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया

पानीपत की तरफ जा रहे ट्रक ने तेज रफ्तार व गलत लापरवाही से चलाते हुए मेरे आगे आपके छोटे भाई देवेंद्र निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश को टक्कर मार दी जिसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक सहित मौके से भाग गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।

वहीं इस संबंध में जांच कर्मी एवं हैंड कांस्टेबल अमित कुमार ने बताया कि अरविंद कुमार की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया, उन्होंने बताया कि करीब 33 वर्षीय मृतक देवेंद्र नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था जिसके दो बच्चे हैं। Road Accident

मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश..परियोजनाओं की इंजीनियरिंग ड्राइंग में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई