India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: हरियाणा में इस समय चुनाव का दौर चल रहा है। वहीँ कल हरियाणा में बार चुनाव थी। इस चुनाव के बाद चुनाव से लौट रहे वकील के साथ ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिससे उसकी मौत हो गई। दरअसल, चरखी दादरी के नेशनल हाईवे 334 बी पर गांव डालावास के समीप ट्राला ने वकील की कार को बुरी तरह टक्कर मार दी।जिस हादसे में कार में मौजूद वकील की मौत हो गई। वहीं ट्राला ड्राइवर गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंची और ट्राला ड्राइवर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुटी गई है।

  • इक लौता बेटा था वकील
  • इस तरह हुआ हादसा

रोहतक के सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में मिला युवती का शव, इलाके में मचा हड़कंप

इक लौता बेटा था वकील

दर्द बयां करते हुई वकील के पिता ने बताया की वो उनका एक लौता बेटा था। आपकी जानकारी के लिए बता दें, मृतक की पहचान गांव हंसावास कलां निवासी 30 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। इस दौरान जब पिता को हादसे का पता चला तो मृतक का पिता अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर फूट फूट कर रोता रहा। वहीँ चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे हंसावास कलां के ग्रामीणों ने जानकारी दी कि संदीप चरखी दादरी बार में वकालत करता था। वो बीती रात को दादरी से कार में घर लौट रहा था उसी दौरान गांव डालावास के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राला ने उसकी कार को टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। और वकील को गंभीर चोटें लगी।

डंपर के नीचे फंसी बाइक, निकलती रहीं चिंगारियां,3 युवकों को डंपर ने कई किलोमीटर तक घसीटा,आगरा में खौफनाक वारदात

इस तरह हुआ हादसा

सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची । इसके बाद फिर मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव सौंप दिया गया। संदीप घर से कार लेकर आता था और बाढ़ड़ा बस स्टैंड पर गाड़ी को खड़ा कर बस से दादरी आता-जाता था। शुक्रवार को बार चुनाव के चलते वो गाड़ी लेकर दादरी आया था और चुनाव का रिजल्ट देर शाम घोषित होने के चलते वो लेट हो गया था। उसी दौरान वो घर जाते समय हादसे का शिकार हो गया।

Bihar Teacher News: “कहीं खुशी, कहीं गम”, सक्षमता परीक्षा-2 में उत्तीर्ण शिक्षकों को बांटे गए नियुक्ति पत्र, जानें कितनो को मिले पत्र?