India News (इंडिया न्यूज), Road Accident : हाईवे पर गांव करहंस एक टोयोटा कंपनी के सामने सड़क हादसे में 28 वर्षीय सेल्समैन की मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सामान्य अस्पताल समालखा ले जाया गया लेकिन तकरीबन को डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया मिली जानकारी के अनुसार गांव करहंस निवासी सोनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की मेरा भाई मोनू 28 वर्षीय गोयल पेट्रोल पंप पानीपत में सेल्समेन की नौकरी करता था। Road Accident
Road Accident : चालक तेज गति व लापरवाही से कैंटर चलाते हुए आया
उसने बताया कि 21 अप्रैल को वह पेट्रोल पंप से अपनी ड्यूटी समाप्त करके बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था, जबकि वह अपने भाई के इंतजार में मछरौली अड्डे पर खड़ा था। वहां पर हम किसी से मिलकर अपनी बाइकों पर घर के लिए चल पड़े। मैं पीछे था और मेरा भाई बाइक पर आगे चल रहा था। हम रात्रि करीब 9:00 बजे टोयोटा कंपनी जी टी रोड़ करहंस के सामने पहुंचे तो इसी दौरान पानीपत की तरफ से चालक तेज गति व लापरवाही से कैंटर चलाते हुए आया और मेरे भाई की बाइक को सीधी टक्कर मार दी।
Road Accident : डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
हादसे मे बाइक सवार मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए समालखा के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक कैंटर सहित मौके से भाग गया ।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
उधर अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए जिसमें 24 वर्षीय रोहित निवासी सनफेडा, आशीष 18 वर्षीय व विजय 18 वर्षीय निवासी पावटी 50 वर्षीय राजेश निवासी बिहौली व 55 वर्षीय महेंद्र निवासी मनाना घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए हाईवे पर सामान्य अस्पताल समालखा ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा प्रथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया। Road Accident
ग्रामीणों ने एनएचएआई व उसके अधीन कंपनी के खिलाफ सवाल खड़े करते हुए रोष व्यक्त किया
पिछले करीब एक सप्ताह से गांव करहंस मोड़ पर चारकोल बिखरने से रोजाना हादसे घटित हो रहे हैं जिसको लेकर कुछ वाहन चालकों व गांव करहंस के ग्रामीणों ने एन एच ए आई व उसके अधीन कंपनी के खिलाफ सवाल खड़े करते हुए रोष व्यक्त किया। कुछ लोगों ने बताया था कि एक सप्ताह पहले पानीपत से दिल्ली की तरफ एक तारकोल से बाद टैंकर जा रहा था जैसे ही वह गांव करहंस मोड़ के नजदीक पहुंचा तो टैंकर से तारकोल लीकेज होने से सड़क पर जगह-जगह इस कदर बिखर गया कि आए दिन सड़क हादसे घटित होने के मामले सामने आ रहे हैं। Road Accident
एनएचएआई व उसके अधीन कंपनी कुंभकर्णी नींद सोई हुई
इस बारे गांव करहंस के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुछ नीजी व सरकारी स्कूलों के अलावा मोड से कुछ ही दूरी पर लॉ कॉलेज है जिससे बच्चों, वाहन चालक व ग्रामीणों को आने जाने में भारी परेशानी सामना करना पड़ रहा है आए दिन यहां पर वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं यहां तक की पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। Road Accident
कल शाम को स्कूटी सवार बुजुर्ग दंपति की स्कूटी फिसल जाने से चोटें आई जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसी रास्ते से कॉलेज के काफी संख्या में बच्चे गुजर रहे हैं लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी एनएचएआई व उसके अधीन कंपनी कुंभकर्णी नींद सोई हुई है जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष पनप रहा है।
Road Accident : किसी ने कोई सुध लेना उचित नहीं समझा
उधर मामले को लेकर समालखा थाना के पुलिस अधिकारियों ने कंपनी को समस्या से अवगत कराया, लेकिन आज तक यहां पर किसी ने कोई सुध लेना उचित नहीं समझा। यह हाल एन एच ए आई व उसके अधीन कंपनी का है हाईवे पर वाहन चालकों व आमजन पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि खासकर शाम के समय यहां पर तारकोल बिखरने से ब्रेक लगाने पर एक दूसरे से वाहनों के टकराने से रोजाना लोग घायल हो रहे हैं जिन्हें उपचार के लिए सामान्य अस्पताल ले जाया जा रहा है।
शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया
उधर इस संबंध में जांच कर्मी एवं एएसआई संजीव कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि गांव करहंस मोड़ के नजदीक तारकोल बिखरा होने के हादसे घटित होने के मामले सामने आ रहे हैं जिससे लेकर कंपनी को इसके बारे में अवगत कराया गया है। Road Accident