India News (इंडिया न्यूज), Road Accident : जलालपुर मोड़ के पास बाई पास पर एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बीच सड़क पर अचानक कट मारा और गति कम कर दी। जिससे पीछे से आ रही एक इको गाड़ी उसमें जा टकराई। इको के उसमें टकराने से इको में सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इनमें से इको चालक की मौत हो गई, जबकि तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे की शिकायत मृतक के भाई ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। Road Accident

साइक्लोथॉन-2.0 16 अप्रैल को पहुंचेगी पानीपत, नशा मुक्ति का संदेश देने वाली पंचायतों का होगा सम्मान, साइक्लोथॉन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर करें क्लिक

Road Accident : शोभा यात्रा का कार्यक्रम कर वापस लौट रहा था

सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में विकास ने बताया कि वह गांव बडौली, जिला पानीपत का रहने वाला है। वे दो भाई है। जिसमें छोटा भाई कर्ण (27) था। विकास ने बताया कि दोनों भाईयों ने एक इको गाड़ी किराए पर चलाने के लिए ली हुई है। जिसको उसका भाई कर्ण चलाता था। 6 अप्रैल को कर्ण, रामेहर निवासी इसराना व मंजीत, हंस और राहुल निवासी बतरा कॉलोनी के साथ यूपी के शामली से रामनवमी के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा का कार्यक्रम कर वापस लौट रहा था। रात करीब साढ़े 8 बजे का समय था। Road Accident

पति के खून की प्यासी बन रही पत्नियां, शिवानी ने दीपक का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, खौफ में जी रहा पूरा मर्द समाज

Road Accident : एक ट्रक ने अचानक कट मार दिया और स्पीड भी बिल्कुल कम कर दी

जब वे गांव जलालपुर मोड़ से थोड़ा पहले सनौली की ओर पहुंचे तो आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक कट मार दिया और स्पीड भी बिल्कुल कम कर दी। जिससे कर्ण संतुलन खो बैठा और पीछे से ट्रक में जा टकराई। हादसे में इको में सवार चारों लोगों को चोट लगी। सभी को राहगीरों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

जहां से कर्ण की हालत ज्यादा नाजुक होने के चलते उसे एक निजी अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उसे दूसरे निजी अस्पताल ले जाने को कहा। दूसरे निजी अस्पताल में कुछ देर बाद कर्ण की मौत हो गई। जबकि बाकी तीनों का इलाज चल रहा है। Road Accident

मुस्लिम बॉयफ्रेंड ने पहले लड़की को बुलाया, फिर अपने 6 दोस्तों के साथ मिलकर सात दिनों तक अलग-अलग होटलों में करता रहा रेप, पूरा मामला जान फट जाएगा कलेजा

R Ashwin के यूट्यूब चैनल को लेकर बवाल, CSK फैंस ने किया ट्रोल तो IPL 2025 के बीच में ले लिया ये बड़ा फैसला

गली-गली में खुले ‘अवैध ट्रैवल एजेंट्स’ के ऑफिस, युवा हो रहे ठगी का शिकार, कुमारी सैलजा से कहा-विदेश मंत्रालय के पास नहीं अवैध ट्रैवल एजेंटों का ‘आंकड़ा’