India News (इंडिया न्यूज), Minister Krishan Lal Panwar : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार के सख्त आदेशों से सड़क के सुधारीकरण का कार्य शुरू हो गया है। बता दें रविवार को अदियाना-मडलौडा चौक के पास सड़क पर गड्ढे बने हुए थे। जब मंत्री इस रास्ते से गुजर रहे थे तो ग्रामीणों ने इन गड्ढों को ठीक करवाने की बात मंत्री के सामने रखी, मंत्री ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता को फोन किया और तुरंत सड़क ठीक करने के निर्देश दिए। Minister Krishan Lal Panwar
Minister Krishan Lal Panwar : सड़क ठीक करने के लिए काम शुरू हो गया
मंत्री के फोन को सुनते ही कार्यकारी अभियंता ने मौके पर सड़क की स्थिति को देखने के लिए सम्बंधित एसडीओ व जेई को भेजा और सोमवार को सड़क ठीक करने के लिए काम शुरू हो गया। कार्यकारी अभियंता सावित पान्नु ने बताया कि इस अदियाना-मडलौडा मोड़ पर बारिश के कारण पानी खड़ा हो जाता है, वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क पर गड्ढे हो जाते हैं। Minister Krishan Lal Panwar
Minister Krishan Lal Panwar : एक-दो दिन में यह काम पूरा करवा लिया जाएगा
सड़क को ठीक करवाने के लिए पंचायत मंत्री ने आदेश दिए थे, तुरंत आदेशों की पालना करते हुए करीब एक किलोमीटर सड़क के गड्ढों को भरने का काम शुरू करवा दिया गया है। एक-दो दिन में यह काम पूरा करवा लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा इस सड़क को फोर लाइन बनाने का कार्य भी प्रस्तावित है। जिस पर शीघ्र ही काम शुरू होना है। Minister Krishan Lal Panwar