India News(इंडिया न्यूज़), Haryana Roadways: फरीदाबाद बल्लमगढ़ बस स्टैंड से खाटू श्याम राजस्थान को जाने वाली बसों को मेला लगने के दौरान बढ़ा दिया गया है । हरियाणा रोडवेज के gm लेखराज ने बताया कि खाटू श्याम में मेला लगने के दौरान धार्मिक यात्रियों को ध्यान में रखते हुए यह बस लगाई गई है । उन्होंने बताया कि होली का त्यौहार नजदीक है जिसके दौरान तमाम लोग अपने घर त्यौहार मनाने जा रहे हैं। जिसको लेकर अन्य स्टेट की व्यवस्था दी गई है ताकि त्योहार मनाने जा रहे किसी भी यात्री को असुविधा न हो।

  • जानिए बसों की टाइमिंग
  • भक्तों में दिखा अलग ही उत्साह

Cyber Crime Cases: NCRP की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! Cyber Fraud में देश का ये जिला है टॉप पर, जानिए किन-किन राज्यों के नाम है शामिल

जानिए बसों की टाइमिंग

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि बल्लभगढ़ से पहले ही खाटू श्याम की एक बस परमानेंट सुबह 9:00 बजे निकलती है अगर यात्रियों की तादाद इसी तरह से रही तो जो बस मेले के दौरान टेंपरेरी चलाई गई है। उसे परमानेंट कर दिया जाएगा । उन्होंने यह भी बताया कि मेले से अलग अलीगढ़ ,मथुरा, भरतपुर जैसे जिलों में भी होली के त्योहार के चलते अलग अलग बस लगाई गई है । उन्हीने बसों का समय बताया कि ये बस दिन के सुबह 9:00 और एक बस सुबह 10:30 बजे निकलती है। 9:00 बजे जाने वाली बस पहले से ही लगी हुई है लेकिन 10:30 बजे वाली बस मेले को लेकर चलाई जा रही है।

सारा नहीं शुभमन गिल को डेट कर रही ये हसीना? वायरल हुई तस्वीरें

भक्तों में दिखा अलग ही उत्साह

आपकी जानकारी के लिए बता दें, राजस्थान के सीकर जिला के खाटू में वार्षिक फाल्गुनी मेला लगता है। इस बार यह मेला 8 मार्च से 10 मार्च तक लगेगा। जिसको लेकर हरियाणा के लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। हरियाणा के रेवाड़ी, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलावा दिल्ली के भी श्याम भक्त महेंद्रगढ़ से होकर बाबा श्याम के दरबार में पहुंचते हैं। इस दौरान हरियाणा रोडवेज की तरफ से भी स्पेशल बसों का संचालन किया जा रहा है। लोगों की आस्था और अधिक संख्या को देखते हुए हरियाणा राज्य परिवहन नारनौल डिपो ने विशेष बसों का संचालन शुरू कर दिया है।

Asia richest women 2025: नीता अंबानी को पीछे छोड़ अब ये बनी एशिया की सबसे अमीर महिला, रातोंरात पिता ने खोलदी बेटी की किस्मत दे दिया ऐसा तोहफा