India News (इंडिया न्यूज), Theft Gang Busted : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने राहगिरों से लूट, स्नेचिंग करने व दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पूछताछ में आरोपियों से पानीपत की 5 वारदातों को खुलासा हुआ है। आरोपियों की पहचान गांव राणा माजरा हाल ईट भट्ठा ब्रहमपुर निवासी शोएब, नंगला पार गांव निवासी अनुज, गांव मवी जिला कैराना यूपी निवासी सन्नी व सागर व एक आरोपी की पहचान नाबालिग के रूप में हुई है। Theft Gang Busted
- 2 देसी पिस्तौल, 2 मोबाइल फोन व चोरी की 2 बाइक बरामद
Theft Gang Busted : तुरंत दबिश देकर तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता में बताया कि सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप की टीम को सोमवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के तीन युवक दो स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर अंसल गेट नंबर तीन के पास खड़े है। युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। टीम ने तुरंत दबिश देकर तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। Theft Gang Busted
अनुज व सन्नी के पास से एक-एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ
उन्होंने अपनी पहचान शोएब पुत्र रहीशु निवासी राणा माजरा हाल ईट भट्ठा ब्रह्मपुर, अनुज पुत्र दुर्गेश निवासी नंगला पार व सन्नी पुत्र सुलेख चंद निवासी मवी कैराना शामली के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी अनुज व सन्नी के पास से एक-एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ।
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों संग मिलकर 27 मई की रात औद्योगिक सेक्टर 29 में फैक्टरी के बाहर फोन पर बात कर रहे एक युवक से मारपीट कर उसका मोबाइल फोन व 10 हजार 600 रुपए लूट करने बारे स्वीकारा। वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में गांव खुरगान जिला शामली यूपी निवासी अफशरून की शिकाय पर अभियोग दर्ज है।
Theft Gang Busted : पूछताछ में खुलासा हुआ गिरोह का सरगना है आरोपी अनुज
पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में शामिल आरोपी सागर पुत्र किरणपाल निवासी मवी कैराना शामली यूपी को सोमवार देर शाम को व एक नाबालिग आरोपी को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया। गहनता से पूछताछ में आरोपियों ने स्नेचिंग व दो पहिया वाहन चोरी की चार अन्य वारदातों का अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदातों बारे थाना सेक्टर 13/17, थाना शहर में अभियोग दर्ज है। पूछताछ में खुलासा हुआ गिरोह का सरगना आरोपी अनुज है और पांचो आरोपी चोरी की बाइकों पर सवार होकर लूट व स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे।
नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उन्होंने खाने पीने के शौक पूरा करने व लग्जरी लाइफ जीने की चाहत में मिलकर तीन माह के दौरान एकाएक कर लूट, स्नेचिंग व बाइक चोरी की उक्त वारदातों का अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देसी पिस्तौल, दो मोबाइल फोन व चोरी की दो बाइक बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जहां से उसे बाल सुधार गृह अंबाला भेज दिया। Theft Gang Busted
अनुज व शोएब को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी सन्नी व सागर को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया व आरोपी अनुज व शोएब को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही लूटी गई नगदी व मोबाइल फोन बरामद करने और असला सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी।
निम्न वारदातों का खुलासा हुआ
- 1. 27 मई की रात औद्योगिक सेक्टर 29 में फैक्टरी के बाहर फोन पर बात कर रहे युवक से मारपीट कर मोबाइल फोन व 10 हजार 600 रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया। औद्योगिक सेक्टर 29 में गांव खुरगान जिला शामली यूपी निवासी अफशरून की शिकाय पर अभियोग दर्ज है।
- 2. 10 मार्च को इंसार बाजर में महिला का पर्स झपटा । पर्स में मोबाइल फोन व 9 हजार रूपए कैश था। थाना शहर में महादेव कॉलोनी निवासी सुरेश पत्नी गौतम की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
- 3. 26 अप्रैल को सेक्टर 6 में महिला का पर्स झपटा । पर्स में 13 हजार रूपए कैश था। थाना सेक्टर 13/17 में सेक्टर 6 निवासी कौशल्या पत्नी जयपाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
- 4. 12 मई को देवीलाल पार्क के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। थाना सेक्टर 13/17 में कृष्णपुरा निवासी प्रदीप पुत्र बलवान की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
- 5. आरोपियों के कब्जे से बरामद चोरी की एक स्पलेंडर बाइक के मालिक की पहचान ना होने पर पुलिस ने बाइक को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत कब्जा पुलिस में लिया। Theft Gang Busted