India News(इंडिया न्यूज), Rohtak Crime: रोहतक से एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, रोहतक के लघु सचिवालय में बुजुर्ग ने आत्म दाह करने की कोशिश की है । इस दौरान बूढ़े व्यक्ति ने खुद पर तेल छिड़कर खुद को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान मौके पर ही हड़कंप मच गया। वहीँ आस पास के लोगों ने काफी मशक्कत कर समय रहते आग बुझाई। इस दौरान जैसे ही बुजुर्ग शख्स ने खुद को आग लगाई वैसे ही वहां भगदड़ मच गई।
- पीड़ित ने बताया पूरा मामला
- धीरेन्द्र खड़कटा ने पीड़ित से की मुलाकात
हिमानी हत्याकांड के बाद एक और सनसनीखेज मामला! 1 मार्च से था लापता, रोहतक की झाड़ियों में मिला शव
पीड़ित ने बताया पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बुर्जग व्यक्ति की पहचान कंसाला निवासी बलवान पंच के रूप में हुई है। वहीँ पीड़ित का अब बयान भी सामने आ गया है। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि गांव में सरपंच और पंचायत अधिकारियों ने मनरेगा में गबन किया है। वहीँ इस गबन की जांच के बाद सरपंच और उसका परिवार उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।
हिमानी हत्याकांड के बाद एक और सनसनीखेज मामला! 1 मार्च से था लापता, रोहतक की झाड़ियों में मिला शव
धीरेन्द्र खड़कटा ने पीड़ित से की मुलाकात
इस दौरान जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खड़कटा पीड़ित से मिले और उनसे उनकी सभी समस्याओं को जाना। वहीँ जिला उपायुक्त ने बताया कि पीड़ित के द्वारा मनरेगा में जांच की शिकायत आज दी है उसकी जांच के आदेश दिए गए है । उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार अभी मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार की जांच लोकायुक्त में चली हुई थी। जिसमें इसने खुद जांच नहीं करवाने के बारे में लिख कर दिया हुआ है । अभी उसको ज्यादा नुकसान नहीं है। उन्होंने कहा कि उसे हस्पताल में भर्ती करवाया गया और सभी पहलुओं को देखते हुए बुजर्ग से पूछताछ कर मामले की जांच की जाएगी।
जब धृतराष्ट्र ने भीम को गले लगाकर मारने की रची साजिश, लेकिन कृष्ण की चालाकी ने पलट दिया खेल!