India News (इंडिया न्यूज), Rohtak News  : हरियाणा में रोहतक बस स्टैंड के पास एक होटल में अचानक पुलिस रेड की तो हक्की बक्की रह गई। पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन युवती और तीन युवकों सहित होटल के स्टाफ को हिरासत में लिया है, वहीं होटल का मालिक मौका देखते ही फरार हो गया।

सांसद किरण चौधरी ने तोशाम विधानसभा के गांव बापोड़ा में किया वायदा, करोड़ों रुपए से किया जाएगा कायाकल्प, शहरों की तर्ज पर होगा गांव का विकास

  • होटल पर पुलिस की रेड, तीन लड़कियों तीन युवक सहित होटल का स्टाफ लिया हिरासत में, होटल मालिक हो गया मौके से फरार
  • असम व पश्चिम बंगाल की गरीब लड़कियों को पैसे का लालच दे करवाया जा रहा था देह व्यापार
  • पुलिस और होटलों की भी करेगी जांच

Rohtak News  : तीन युवती व तीन युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि पुलिस को होटल में अनैतिक काम की बहुत सी सूचनाओं मिल रही थी। शिकायतों में सामने आ रहा है कि पश्चिम बंगाल व असम से गरीब लड़कियों को पैसे का लालच देकर देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा है। जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में पहुंची और होटल की जांच की गई तो तीन युवती व तीन युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले।  शहर के अन्य होटलों की भी जांच की जाएगी। Rohtak News

भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे बड़ौली, कहा – भगवान परशुराम कर्म, शौर्य और ज्ञान के अद्वितीय प्रतीक, सनातन धर्म की रक्षा के लिए समर्पित रहा जीवन

Rohtak News : शहर के अन्य होटलों की भी जांच की जाएगी

होटल का रिकॉर्ड जांच किया तो उनकी कोई भी आईडी उपलब्ध नहीं मिली, जिसके बाद इनको हिरासत में ले लिया गया और यही नहीं जो स्टाफ वहां पर मौजूद था उन्हें भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक ऐसे हो शहर के अन्य होटलों की भी जांच की जाएगी। Rohtak News