India News (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें नहर में डूबने से दो दोस्तों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 16 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम की मदद से आज रोहतक के साथ से गुजरने वाली जेएलएन नहर से दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके बाद रोहतक पीजीआई में दोनों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। Rohtak News
- दोनों ने नवरात्रों की रखे थे व्रत, नवरात्रि के समापन पर किए गए हवन की सामग्री प्रवाहित करने पहुंचे थे नहर पर
- पैर फिसलने से डूबने लगा दीपांशु बचाने उतरा विकास भी डूबा
- 16 घंटे के बाद एनडीआरएफ की टीम की मदद से मिल पाए शव
- पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए
Rohtak News : तलाश करने के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लगा
बताया जा रहा है कि दोनों दोस्तों से नवरात्रों के व्रत रखे हुए थे और समापन पर किए गए हवन की सामग्री को नहर में प्रवाहित करते के लिए दोनों नहर पर आये थे इसी वक्त दोनों की नहर में डूबने से मौत हो गई। कैसे हुआ हादसा जानकारी मुताबिक बुधवार शाम को थाना में डायल 112 नंबर से कॉल आई थी कि दो लोग नहर में डूब गए हैं, लेकिन तलाश करने के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लगा।
16 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम की मदद से आज दोनों के शव बरामद
नहर के साथ खड़ी मोटरसाइकिल के नंबर से एक लड़के का पता लगाया गया, जिनके परिजनों से जानकारी लेकर दोनों किशोर की नहर में खोज की गई 16 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम की मदद से आज दोनों के शव बरामद किए हैं जयप्रकाश ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि दोनों दोस्त थे और रोहतक के रहने वाले थे जिन्होंने नवरात्रों के व्रत रखे थे समापन पर दोनों के घरों में हवन किया गया था। Rohtak News
Rohtak News : दोनों ही नहर में डूब गए और उनकी दर्दनाक मौत
जिसकी बची हुई सामग्री को प्रवाहित करने के लिए दोनों दोस्त एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जेएलएन नहर पर पहुंचे थे। बताया गया है कि दीपांशु जब सामग्री प्रभावित करने लगा तो उसका पर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा पानी गहरा होने की वजह से दीपांशु डूबने लगा जिसको बचाने के लिए विकास भी नहर में उतर गया लेकिन दोनों ही नहर में डूब गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। Rohtak News