India News (इंडिया न्यूज), Ruckus In Panipat Spa Center : हरियाणा में पानीपत के सेक्टर 13-17 स्थित एक स्पा सेंटर में शनिवार दोपहर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की वजह युवक द्वारा मसाज की पेमेंट न किया जाना बताया जा रहा है। जानकारी मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 2 बजे सेक्टर 13 निवासी एक युवक स्पा सेंटर में मसाज कराने पहुंचा था और उसने करीब डेढ़ घंटे तक एक युवती से मसाज कराई, लेकिन जब मसाज पूरी हुई और युवती ने एक हजार रुपए की पेमेंट मांगी तो युवक ने ये कहकर मना कर दिया कि उसके पास पैसे नहीं हैं। Ruckus In Panipat Spa Center

Ruckus In Panipat Spa Center : युवतियों ने युवक से बहस करते हुए उसका कॉलर पकड़ लिया और धक्का-मुक्की की

युवती ने उससे ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कहा, तो युवक ने वो भी करने से इनकार कर दिया। शोर सुनकर स्पा संचालक और अन्य युवतियां भी मौके पर पहुंच गई। युवतियों ने युवक से बहस करते हुए उसका कॉलर पकड़ लिया और धक्का-मुक्की की। वहीं युवक का आरोप है कि युवतियों ने उसके साथ गली-गलौच भी किया। इसके बाद युवक ने फ़ोन कर अपने पिता को भी मौके पर बुला लिया। मौके पर पुलिस भी पहुँच गई। थाना प्रभारी ने कहा इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Ruckus In Panipat Spa Center

हरियाणा के ‘इस शहर’ में एक युवक ने की सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, SI को लाइन कर दिया हाजिर, जानें आखिर क्या है पूरा मामला