India News (इंडिया न्यूज), Samalkha Municipality : समालखा नगरपालिका को नगर परिषद बनाने का रास्ता साफ हो गया है जिसको लेकर डीसी ने सरकार को नगर परिषद की प्रस्तावित सीमा का नक्शा ,जन संख्या की सूचना, पालिका द्वारा पारित प्रस्ताव व अन्य सभी दस्तावेज़ों सहित नगरपालिका का दर्जा बढ़ाकर नगर परिषद बनाने की सिफारिश सरकार को भेज दी है।

Samalkha Municipality : नगरपालिका का दर्जा बढ़ाकर नगर परिषद बनेगा

सरकार द्वारा गजट नोटिफिकेशन जारी होते ही नगरपालिका का दर्जा बढ़ाकर नगर परिषद बनेगा। समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा संयोजक एवं आरटीआई एक्टिविस्ट कॉमरेड पीपी कपूर ने बताया संघर्ष मोर्चा वर्ष 2021 से लगातार पालिका सीमा वृद्धि, सभी अवैध कालोनियों को स्वीकृत कराने व समालखा को नगर परिषद बनाने के लिये संघर्ष जारी रखे हुए था। Samalkha Municipality

प्रदेश की नगर निगमों में हुए घोटालों को लेकर सरकार को संसद से लेकर सड़क तक घेरेंगे उदयभान

धरने प्रदर्शन, कालोनियों में नुक्क्ड़ सभाएं करके जनता को संगठित किया

जिसको लेकर मांग पत्र सौंपे गए व धरने प्रदर्शन, कालोनियों में नुक्क्ड़ सभाएं करके जनता को संगठित किया गया। पीपी कपूर ने खुद ही मेहनत करके पालिका सीमा वृद्धि के नक्शे, अवैध कालोनियों को स्वीकृत करने व नगर परिषद बनाने के नक्शे नगर पालिका अधिकारियों को तैयार करके दिए गए। निकटवर्ती गांव पावटी,पट्टीकल्याणा व किवाना के रकबे की कालोनियों को समालखा में शामिल करने के लिये इन गांवों में खुद जाकर ग्राम सभा के आवश्यक प्रस्ताव पारित करवाकर पालिका अधिकारियों को दिए गए। Samalkha Municipality

Samalkha Municipality : नगर परिषद बनने पर यह लाभ होंगे

आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि नगर पालिका भंग होगी व नगर परिषद के लिये चुनाव होंगे, नई शामिल कालोनियों के वासी नगर परिषद चुनावों में वोट डाल सकेंगे,सभी अवैध कालोनियां स्वीकृत होंगी, विकास कार्य होंगे, विकास कार्यों के लिये बजट में भारी वृद्धि होगी, सफाई कर्मचारीयों की संख्या में वृद्धि होगी, नगर परिषद कार्यालय में स्टॉफ बढ़ेगा, कार्यकारी अधिकारी व डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर जैसे बड़े अधिकारी नियुक्त होंगे। Samalkha Municipality

पुलिस को सामने देख एक्टिवा चालक ने बदला रास्ता, ‘संदिग्ध’ लगने पर पुलिस ने धर दबोचा, ‘डिग्गी’ खोली तो फटी की फटी रह गई आंखें 

नगर परिषद की सीमा कहां तक होगी

आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि रेवेन्यु एस्टेट भापरा व समालखा के समस्त रकबा सहित रेलवे लाइन पार भरत नगर, चुलकाना रोड़ की शास्त्री कालोनी, नेसले रोड़ की महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती, नेसले फैक्ट्री, श्री तारा एंकलेव कालोनी, सीता राम कालोनी एक्सटेंशन, चंदन गार्डन, मयूर विहार, गणेश कालोनी सहित दो दर्जन से ज़्यादा नई बनी कालोनियां नगर परिषद में शामिल होंगी। इसमें समालखा व भापरा का कुल करीब 10.21 वर्ग किलो मीटर का रकबा व गांव पावटी, गांव पट्टी कल्याणा,गांव किवाना का करीब 150 एकड़ का समालखा की सीमा के साथ लगता रकबा शामिल होगा। Samalkha Municipality

यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ता चला गया था, लेकिन अब कार्रवाई शुरू हो गई

उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2023 को शहर की नई अनाज मंडी में समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा के संयोजक व आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने पूर्व मख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को समालखा नगरपालिका को नगर परिषद बनाने शहर की करीब दो दर्जन कॉलोनियों को वैध करने के अलावा सीमा वृद्धि को लेकर मांग पत्र सौंपा था तो खट्टर ने समालखा नगरपालिका को नगर परिषद बनाने की घोषणा की थी लेकिन पिछले करीब लंबे अरसे से यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ता चला गया, लेकिन अब कार्रवाई शुरू हो गई है। Samalkha Municipality

कांग्रेस विधायकों की दादागिरी, पुलिस कर्मी से भिड़ने लगे तीनों नेता, Video देख राहुल-हुड्डा के भी छूटने लगे पसीने

प्रदेश के इस जिले में जल्द बनेगी पुलिस लाइन, विधानसभा के बजट सत्र में कृष्ण बेदी ने दी जानकारी

शंभु और खनौरी बॉर्डर किसानों से खाली कराए जाने से किसानों का फूटा गुस्सा, रोष प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन