India News (इंडिया न्यूज़), MNREGA Fund Fraud : हरियाणा के जिला अंबाला के एक गांव बटरोहन के सरपंच पर गाज गिरने का मामला सामने आया है। जी हां, अंबाला के बटरोहन गांव में मनरेगा घोटाले का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घोटाले में गांव के सरपंच राजिंद्र को काबू किया है। रविवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

MNREGA Fund Fraud : सरपंच ने किया पद का दुरुपयोग

आपको जानकारी दे दें कि अंबाला के बीडीपीओ की शिकायत पर नग्गल थाना पुलिस ने 11 मार्च को उक्त माले में केस दर्ज किया था। जांच में पाया गया कि सरपंच राजिंद्र ने अपने पद का दुरुपयोग कर अपने भाई सुरेंद्र पाल और कृष्ण लाल के खातों में फर्जी तरीके से मनरेगा के पैसे ट्रांसफर किए।

आरोपी सरपंच ने सुरेंद्र पाल के खाते में 35,724 और कृष्ण लाल के खाते में 51,803 डाले हैं। जांच कमेटी ने इस मामले में धांधली की पुष्टि की, जिसके बाद सरपंच समेत तीन लोगों पर आईपीसी की धारा 406, 420, 409 और 120B के तहत केस दर्ज किया गया।

थम गया बारिश का सिलसिला, प्रदेश में गर्मी देने वाली है दस्तक, जानिए कब से बदलेगा हरियाणा का मौसम?

ये बोले नग्गल थाना प्रभारी

वहीं नग्गल थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह के मुताबिक इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सरपंच राजिंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी अंबाला में एक सरपंच को मनरेगा फंड के दुरुपयोग के आरोप में निलंबित किया जा चुका है। प्रशासन अब इस मामले में अन्य आरोपियों की जांच में जुट गया है।

नायब सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, अब महिलाओं और बुजुर्गों का बसों से सफर होगा और भी आसान, खबर जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप