• बस चालक मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी

India News (इंडिया न्यूज), Sonipat School Bus Incident : सोनीपत के गांव बड़ी में स्कूल बस चालक की लापरवाही से 3 साल की मासूम प्रांजल की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा लाइव CCTV फुटेज में कैद हो गया, जिसमें मासूम अपने भाई को स्कूल बस में छोड़ने आई थी, लेकिन बस चालक की लापरवाही के चलते उसकी जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू की। मृतक प्रांजल के दादा ने बताया कि बस चालक की लापरवाही के कारण बच्ची बस के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

‘धरती के भगवानों’ को नहीं मिलेंगे ‘हथियार’? इस जगह मरीजों के लिए बंद हो गए सारे दरवाजे, चारों तरफ मची चीख पुकार

Sonipat School Bus Incident : मामला दर्ज, आरोपी की तलाश जारी

पुलिस प्रवक्ता रविंदर कुमार ने जानकारी दी कि गांव बड़ी में एक स्कूल बस चालक की लापरवाही से मासूम बच्ची की मौत हुई है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बड़ी निवासी प्रदीप की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी बस चालक की तलाश की जा रही है।

हरियाणा में 10वीं के पेपर वाले दिन पुलिस के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर खड़े जवान, नकल करना होगा नामुमकिन

CCTV फुटेज से मिलेगी अहम जानकारी

पुलिस हादसे के CCTV फुटेज की जांच कर रही है, जिससे यह साफ हो सके कि बस चालक ने लापरवाही बरती थी या यह एक हादसा था। फिलहाल हादसे के बाद से बच्ची के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और परिजन आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

नहर में फेंकी गई 7 साल की आंचल का शव 7 दिन बाद बरामद, आरोपी पिता के लिए मां ने मांगी फांसी