India News (इंडिया न्यूज),  Secure Vehicle Policy : जिला सड़क सुरक्षा कमेटी व सुरक्षित वाहन पॅालिसी की बैठक का आयोजन बुधवार को  जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में किया गया। उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजारों में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए वे ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें।

  • शहर से हर हाल मे हटाया जाएगा अवैध अतिक्रमण : उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया
  • मडियों में होंगी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध
  • सड़क सुरक्षा कमेटी व सुरक्षित वाहन पॅालिसी की बैठक में कमेटी के एजेंडे पर खलकर हुई चर्चा

Secure Vehicle Policy : कही भी अवैध अतिक्रमण नजर नहीं आना चाहिये

जहां पर पुलिस की आवश्यकता है मांग करें लेकिन शहर में कही भी अवैध अतिक्रमण नजर नहीं आना चाहिये। जहां जहां लाईटे नहीं हैं वहां लाइटों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें व शहर को साफ सुथरा करना सुनिश्चित करें। बैठक में शिक्षा विभाग,यूएचबीवीएन, एनएचएआई, एनएफएल, हैल्थ, वन विभाग, सिंचाई विभाग, एचएसआईडीसी के अलावा दर्जन से ज्यादा विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। Secure Vehicle Policy

Secure Vehicle Policy : आमजन को जागरूक करने को लेकर साईन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र को चिन्हित कर अंकुश लगाने का प्रयास करें। एनएच-44 की रोड वाइंडिंग को जल्द से जल्द सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने सिवाह के पास नहर के साथ रेलिंग लगाने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने एनएच-709 पर बरसाती नालों को यथाशीघ दुरूस्त व साफ करने के भी निर्देश दिये। उपायुक्त ने रेलवे रोड के नजदीक बिशन रूवरूप कॉलोनी में सडक की स्थिति को सुधारने व मरम्मत करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एनएच-44 पर लगे कैमरों की स्थिति जानी व आमजन को जागरूक करने को लेकर साईन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।

सिस्टम  बनाकर कार्य करने की जरूरत

उपायुक्त ने जाम की स्थिति से निपटने के लिए हन्नु स्वीट्स बरसत रोड़ के सामने फ्लाईओवर पर चढ़ने हेतु कट खोलने का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने बाबरपुर मंडी अण्डरपास से एल्डिको स्टेट-वन तक सेफ्ïटी बैरिकेड लगाने को लेकर भी सुझाव मांगे।

पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि दस साल पुराने डीजल वाहन व 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को सीज किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसे अपना घर का कार्य समझकर करें। उन्होंने स्पीड ब्रेकरों के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि सिस्टम  बनाकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहर में जाम की स्थिति से निपटने केो लेकर कार्य किया जा रहा है।

किराए पर लेने वाली वैन के बारे में भी स्थिति जानी

उपायुक्त ने न्यू टोईंग वैन हाईड्रोलिक वेन व किराए पर लेने वाली वैन के बारे में भी स्थिति जानी। उपायुक्त ने मण्डियों की साफ-सफाई करने, सडक़ों व लाईटो की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मण्डियों में इस तरह की व्यवस्था बनाए ताकि कोई भी पशु वहां घुमता हुआ नजर ना आए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले की सभी सडक़े जिनकी हालत कमजोर है उनको दुरूस्त करना सुनिश्चित करें।

मण्डियो में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर कार्य में तेजी लाये

मण्डियो में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर कार्य में तेजी लाये। उपायुक्त ने बताया कि मंडियों में एक अप्रेल से गेहूं की खरीद का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। इससे पूर्व मण्डियों में मूलभूत सुविधाएं पूरी होनी चाहिए। उन्होंने पानीपत, समालखा के एसडीएम को मंडियों की जांच के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना आशीष वशिष्ट ,सीटीएम टीनू पोसवाल, डीएसपी सुरेश सैनी, आरटीओ नीरज, पुनीत शर्मा, बीओ बिजेंद्र हुड्डा आदि मौजूद रहे।

विज का हुड्डा पर गाने के माध्यम से तंज-‘हमने उनको भी चुप-चुप के जाते हुए देखा उन गलियों में’, बोले – ‘मैं तो सदन में बोलूंगा बोलूंगा बोलूंगा’