India News (इंडिया न्यूज),  Security Guard Dies After Falling From The Roof : शहर के टीडीआई स्थित एक निर्माणाधीन मकान की सुरक्षा गार्ड के रूप में नौकरी कर रहे युवक की पैर फिसल कर नीचे गिरने से मौत हो गई। मकान में काम कर रहे श्रमिकों ने जब शव पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस एफएसएल टीम को लेकर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल का जायजा लिया और परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने युवक की शिनाख्त आशीष निवासी मूल रूप से किशोरपुर गांव, कैराना के रूप में की। Security Guard Dies After Falling From The Roof

Security Guard Dies After Falling From The Roof : टीडीआई में निर्माणाधीन कोठी में चौकीदार था

परिजनों ने बताया कि वह रात को शौच के लिए जाते समय पैर फिसलकर गिरने से सिर में चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई। कैराना के किशोरपुर के राजेश ने बताया कि उसका भतीजा आशीष (37) पानीपत में टीडीआई में निर्माणाधीन कोठी में चौकीदार था। वह पिछले पांच-छह माह से कोठी में ही रह रहा था।

सोमवार सुबह करीब छह बजे कोठी में काम करने वाले मजदूरों ने फोन सूचना दी कि आशीष की मौत हो गई। उसका शव कोठी के आंगन में पड़ा है। जिसके बाद वह तुरंत ही पानीपत पहुंच गए। आंगन में आशीष का शव पड़ा देखा। राजेश ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि रात को आशीष किसी समय शौच के लिए उठा होगा। Security Guard Dies After Falling From The Roof

उसके सिर पर गहरी चोट थी, खून भी अत्यधिक बह रहा था

बारिश के कारण फर्श पर पानी होने से उसका पैर फिसल गया और वह गिर गया। जिससे सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गई। सेक्टर-13-17 थाना पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक आशीष मूल निवासी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना का रहने वाला था। वह फरीदपुर टीडीआई में मजदूरी का काम करता था।

वह हाल में निर्माणाधीन मकान में रहता था। बीती रात भी वह यही पर था। सुबह के समय परिजनों और पुलिस को सूचना मिली कि आशीष की छत से गिरकर मौत हो गई है। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उसके सिर पर गहरी चोट थी, खून भी अत्यधिक बह रहा था। Security Guard Dies After Falling From The Roof

रेप केस के आरोपी नेता देवेंद्र बूड़िया की बिगड़ी तबीयत, पुलिस ने नहीं मांगा रिमांड, वकील बोले- उन पर लगे सभी आरोप गलत, ये मामला पूरा राजनीतिक