India News (इंडिया न्यूज), Selja Attacked BJP : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि आपरेशन सिंदूर में पूरा देश और विपक्ष एक साथ सरकार के साथ खड़ा हुआ है, देश को सेना के पराक्रम पर गर्व है।
सेना ने कई बार पराक्रम दिखाकर देश को गौरवांवित किया है। पर सत्ता पक्ष को इस विषय पर राजनीति करने से बचना चाहिए। भाजपा के ही नेता यहां पर कि सांसद और मंत्री पर गलत बयानबाजी कर रहे है जो दुखद है, उनके माफी मांगने से काम नहीं चलते वाला है भाजपा को उन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। Selja Attacked BJP
Selja Attacked BJP : संगठन से कार्यकर्ताओं को पहचान मिलती
सांसद कुमारी सैलजा यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। कांग्रेस के संगठन को लेकर पूछे गए सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि संगठन से कार्यकर्ताओं को पहचान मिलती है पर पिछले एक दशक से अधिक समय से हरियाणा में संगठन नहीं बन सका। फिर भी कार्यकर्ता बिना संगठन के लिए दिन रात पार्टी के लिए काम कर रहा है, विधानसभा चुनाव में सत्ता आते आते रहे गई अगर संगठन होता तो पार्टी और अधिक मजबूती से चुनाव लड़ती। जब किसी पार्टी का संगठन होता है तो जमीन पर मजबूती से खड़ी हो सकती है। Selja Attacked BJP
अपने ही लोग अपने उम्मीदवार को हराने में लगे हुए थे
पर बिना संगठन के सब अपना अपना काम कर रहे थे, अपने ही लोग अपने उम्मीदवार को हराने में लगे हुए थे। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पंजाब में काफी मजबूत है, आम आदमी पार्टी की सरकार से लोग दुखी है।
आप सरकार का भ्रष्टाचार सामने आ चुका है, भ्रष्टाचार खत्म करने और पारदर्शी शासन की बात कर आप सत्ता में आई थी पर सत्ता में आते ही वह भी भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई। शिरोमणि अकाली दल पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी है, भाजपा का पंजाब में कोई वजूद नहीं है, वहां की जनता कांग्रेस का शासन देख चुकी है और अब कांग्रेस पर ही विश्वास जताने जा रही है।
सत्ता पक्ष राजनीतिक रूप में इस्तेमाल कर रहा है वह उचित नहीं है..पूरा देश संगठित
आपरेशन सिंदूर को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि इस आपरेशन में पूरा देश और विपक्ष सरकार के साथ खड़ा हुआ है, सेना ने जो पराक्रम दिखाया है उस पर हर देशवासी को गर्व है, सेना ने कई बार गौरवांवित किया है। लेकिन जब सत्ता पक्ष राजनीतिक रूप में इस्तेमाल कर रहा है वह उचित नहीं है, पूरा देश संगठित है, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए पर भाजपा जो रही है वह अच्छा नहीं कर रही है। ऐसा लग रहा हैै कि सत्ता पक्ष विपक्ष को कुछ समझ ही नहीं रहा है। देश की जनता जागरूक है अब वह किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है। Selja Attacked BJP
Selja Attacked BJP : भाजपा के नेता कुछ भी बोल देते है उनके बोलने पर कोई अंकुश नहीं
एक सवाल को लेकर सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा के नेता कुछ भी बोल देते है उनके बोलने पर कोई अंकुश नहीं है, पार्टी को ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, केवल माफी मांग लेने से काम नहीं चलता। सच तो ये है कि भाजपा का असली चेहरा सामने आ चुका है। एसवाईएल नहर के मुद्दे पर सांसद ने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, जब केंद्र में एनडीए की सरकार थी और पंजाब में शिअद की तब यह मामला सुलझ सकता था पर ऐसा नहीं हुआ। हरियााणा सरकार भी अपने हितों की रक्षा करने में नाकाम रही है।
वे (शशि थरूर) मजबूती से देश का पक्ष रहे
शशि थरूर को प्रतिनिधिमंडल में शामिल किए जाने पर कुमारी सैलजा ने कहा कि जब भी कोई ऐसा वक्त आता है तो सरकार विपक्ष से नेताओं के नाम मांगती है, पर नेता विपक्ष नाम तय करते इससे पहले सरकार ने प्रतिनिधि मंडल ने नाम तय कर दिए लेकिन उनकी पार्टी के जो नेता प्रतिनिधिमंडल के साथ गए है वे मजबूती से देश का पक्ष रहे हैं। Selja Attacked BJP
सरकार बताए नशा क्यों बिक रहा
हरियाणा में बढ़ रहे नशा को लेकर सांसद ने कहा कि सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है, दावे तो बहुत किए जा रहे है पर सरकार बताए नशा क्यों बिक रहा है कौन बेच रहा हैै, कैसे बेच रहा है। इस मामले में शासन और प्रशासन पूरी तरह से फेल है। इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला के बयान कि कांग्रेस विपक्ष की भूमिका सही ढंग से नहीं निभा रही है पर सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अभय सिंह को अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए।
Selja Attacked BJP : पार्टी हित में उनका चुप रहना ही उचित था
विधायक अशोक अरोडा और चंद्रप्रकाश के साथ हुए दुव्यर्वहार पर उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग मनमानी कर रहे है वैसा ही व्यवहार अधिकारियों का भी होता जा रहा हैै। विधानसभा चुनाव में उनकी चुप्पी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सांसद सैलजा ने कहा कि उनके साथ क्या हुआ सब जानते है, विधानसभा चुनाव कैसे लड़ा गया सब जानते है, पार्टी हित में उनका चुप रहना ही उचित था।
काफी संख्या में कांग्रेस नेता व गणमान्य लोग मौजूद रहे
इस मौके पर जगन्नाथ पूर्व मेंबर एचपीएससी, हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, टैक्स ट्रिब्यूनल के पूर्व न्यायिक सदस्य हरपाल बूरा, भूपेंद्र गंगवा, अश्विनी शर्मा, कृष्ण सातरोड, सतेंद्र कुमार, मनोज राठी, शैलेश वर्मा, हरिकिशन प्रभुवाला, जगदीश बिश्नोई, जितेश भारद्वाज, बीरमती देवी, दिव्या धुंधवाल, राजेश चाडीवाल व कृष्णा फोगाट सहित काफी संख्या में कांग्रेस नेता व गणमान्य लोग मौजूद रहे। Selja Attacked BJP