Shakti Rani Sharma on Haryana Budget : हमारे दिए गए कई सुझाव भी बजट में शामिल
खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा दिए गए कई सुझावों को भी बजट में शामिल किया है। डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर से राज्य को नई दिशा ‘फ्यूचर हरियाणा’ नामक एक नया विभाग स्थापित करने की घोषणा की गई है, जो भविष्य की चुनौतियों का आकलन कर उनके समाधान पर काम करेगा। विधायक शक्ति रानी शर्मा ने इसे एक दूरदर्शी पहल बताते हुए कहा कि यह विभाग हरियाणा को पूरे देश में विकास का मॉडल बनाएगा।
कालका को मिली विकास की सौगात
वहीं शक्ति रानी शर्मा के सुझावों के आधार पर उनके क्षेत्र कालका के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। पहाड़ी क्षेत्रों में वन्य जीवों से फसलों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग लगाई जाएगी और सोलर एनर्जी को बढ़ावा दिया जाएगा।
AI और नई तकनीक से रोजगार को बढ़ावा
बजट में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और आधुनिक तकनीकों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। गुरुग्राम में 5000 युवाओं को नई तकनीकों की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार हो सकें। इस योजना के लिए विश्व बैंक से 474 करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी।
वहीं कृषि और महिला सशक्तिकरण में बड़ा कदम कृषि क्षेत्र में सुधार बजट में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं पेश की गई हैं। मोरनी क्षेत्र के किसानों को विशेष लाभ मिलेगा। ‘लाड़ो लक्ष्मी योजना’ में महिलाओं के लिए 5000 करोड़ रुपये की योजना लाई गई है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके सुझावों को बजट में प्राथमिकता दी है, जिससे न केवल कालका, बल्कि पूरे हरियाणा का विकास होगा।