India News (इंडिया न्यूज), ‘Shaurya Smarak’ Panipat : पानीपत के काला आम्ब स्थित शौर्य स्मारक के बनाने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास खारगे के नेतृत्व में वीरवार को पानीपत जिला प्रशासन के अधिकारियों ने काला आम्ब स्मारक स्थल का दौरा किया और इसे बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इससे पहले पानीपत के जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक भी ली। उन्होंने शहीद वीर मराठों को नमन करते हुए स्मारक पर पुष्प भी अर्पित किए। उन्होंने म्यूजियम का भी दौरा किया। ‘Shaurya Smarak’ Panipat
- पानीपत की तीनों लड़ाइयों की शौर्य गाथा और मराठों की वीरता को आधुनिक तरीके से किया जाएगा प्रदर्शित
‘Shaurya Smarak’ Panipat : सके लिए हरियाणा सरकार का भी धन्यवाद किया
उन्होंने कहा कि यह स्मारक बनना पूरे भारत के लिए गौरव की बात है। यह देश के लिए शौर्य का प्रतीक है और जहां पर लाखों लोगों ने अपनी शहादत दी थी। स्मारक बनाने के संकल्प को लेकर हरियाणा और महाराष्ट्र सरकार समन्वय स्थापित कर रही है। उन्होंने इसके लिए हरियाणा सरकार का भी धन्यवाद किया और इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए प्रशंसा की। बैठक में उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्बंधित किसानों से ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि की खरीद प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
23 एकड़ में यह स्मारक भव्य और आकर्षक रूप मेें विकसित किया जाएगा
वर्तमान में 7 एकड़ जगह काला आम्ब स्मारक में उपलब्ध है। 16 एकड़ भूमि सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जमीन खरीदने की प्रक्रिया जारी है और इसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी। 23 एकड़ में यह स्मारक भव्य और आकर्षक रूप मेें विकसित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भूमि अलॉट होने के बाद हरियाणा सरकार की ओर से विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों के साथ तालमेल कर संयुक्त कमेटी का गठन कर इसको बनाने को लेकर सलाहकार नियुक्त करेंगे और बाद की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस कार्य के लिए अनुभवी सलाहकारों की सेवाएं ली जाएंगी ताकि यहां एक ऐसा टूरिस्ट सपॉट बनाया जा सके जो उत्कृष्ट और आकर्षक हो। ‘Shaurya Smarak’ Panipat
‘Shaurya Smarak’ Panipat : कॉन्सेप्ट डिजाईन को लेकर भी बातचीत की जाएगी
डीसी डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि इस कार्य में सर्वे ऑफ इंडिया (ए.एस.आई.) विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार की ओर से कॉन्सेप्ट डिजाईन को लेकर भी बातचीत की जाएगी और नियमानुसार कार्य किया जाएगा। विख्यात इतिहासकारों से भी ऐतिहासिक जानकारी लेकर तथ्यात्मक रूप से उन्हें आधुनिक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में सुझाव दिए गए कि स्मारक में वीर शिवाजी की बड़ी प्रतिमा स्थापित होगी। स्थानीय हथकरघा के कार्यो को बढ़ावा देने के लिए दुकानें, कैफेटेरिया, म्यूजियम, इण्टरसेप्शन सेंटर, लाईट एण्ड साउण्ड शो इत्यादि भी स्थापित किए जाएंगे।
महाराष्ट्र सरकार की ओर से जो भी मदद हरियाणा सरकार को जरूरत होगी दी जाएगी
विकास खारगे ने कहा कि इसमें एक-दूसरे राज्य के प्रति सम्मान दिखाते हुए संस्कृतियों का आदान-प्रदान किया जाएगा और दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय की तर्ज पर इसमें कई चीजे विकसित की जाएगी। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से जो भी मदद हरियाणा सरकार को जरूरत होगी दी जाएगी।
बैठक में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक आर.एस. सांगवान ने विभागीय जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के निर्देशानुसार विभाग के आयुक्त डॉ. अमित अग्रवाल और महानिदेशक के.एम. पाण्डुरंग इस प्रोजेक्ट पर व्यक्तिगत रुचि ले रहे हैं और यह प्रोजेक्ट जल्द सिरे चढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज यादव, पानीपत एसडीएम मनदीप कुमार, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, नायब तहसीलदार सौरव शर्मा, डीडीपीओ राजेश शर्मा, महाराष्ट्र के वास्तुकला विभाग के डायरेक्टर तेजस मदन, मुम्बई के पर्यटन केन्द्र के अधीक्षण अभियंता शैलेन्द्र बोस, प्रदीप पाटिल, इत्यादि भी उपस्थित रहे। ‘Shaurya Smarak’ Panipat