India News (इंडिया न्यूज), Shivani Panchal Got 53rd Rank In UPSC : भोड़वाल माजरी गांव की बेटी शिवानी पांचाल ने एक ऐसा इतिहास रचा है कि जिसको सब सुनकर हैरान होंगे, शिवानी ने पहले एच.सी.एस. की परीक्षा पास की और 1 साल के अंदर उसने यू.पी.एस.सी. की परीक्षा पास कर ली, जिसमें उसने 53वां रैंक का हासिल किया है, इसको लेकर शिवानी के परिवार ही नहीं पूरे भोड़वाल माजरी गांव में खुशी भरा माहौल देखने को मिल रहा है।
एमएसएमई के राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित, जानें प्रक्रिया एवं अंतिम तिथि के बारे में
- परिवार में है खुशी भरा माहौल, भोड़वाल माजरी गांव में भी लोग मना रहे हैं जशन
- शिवानी करीब 4 वर्ष की थी पिता की वर्ष 2005 में सड़क दुर्घटना में हो गई थी मृत्यु
Shivani Panchal Got 53rd Rank In UPSC : वर्ष2 024 में हरियाणा सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की
कहावत है कि जब किसी भी कार्य को करने के लिए मन में लग्न हो और उस कार्य को कड़ी मेहनत से किया जाए तो निश्चित रूप से उस कार्य में कामयाबी मिलती है और ऐसा ही शिवानी पांचाल ने कर दिखाया है। खंड समालखा के भोड़वाल माजरी गांव की बेटी शिवानी पांचाल ने वर्ष2 024 में हरियाणा सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की और अब वह गुड़गांव ट्रेनिंग कर रही है जो कि फिलहाल डी.सी. झज्जर के साथ अटैच होकर अपना ट्रेनिंग का कार्य कर रही है।
परिवार के साथ-साथ अपने गांव का नाम रोशन किया
अभी शिवानी पांचाल की सिविल सर्विसेज की ट्रेनिंग ही पूरी नहीं हुई कि उसके घर में एक और उससे भी ज्यादा बड़ी खुशी आ गई है, शिवानी ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन, कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा पास कर ली है और उसने 53वां रैंक हासिल कर लिया है, इसको लेकर शिवानी पांचाल के परिवार में खुशी भरा माहौल देखने को मिल रहा है, इतना ही नहीं शिवानी पांचाल ने जिस तरह से अपने परिवार के साथ-साथ अपने गांव का नाम रोशन किया है, हर गांव वासी भी उसकी इस मेहनत का कायल हो रहा है। Shivani Panchal Got 53rd Rank In UPSC
Shivani Panchal Got 53rd Rank In UPSC : पिता दिलबाग की वर्ष 2005 में एक सड़क हादसे में दुर्घटना हो गई थी
शिवानी पांचाल के अगर जीवन के बारे में आपको बताया जाए तो वह बहुत ही दुखदाई और दर्दनाक भी है, क्योंकि जब शिवानी पांचाल जब मात्र 4 वर्ष की थी तो उसके पिता दिलबाग की वर्ष 2005 में एक सड़क हादसे में दुर्घटना हो गई थी। माता सविता जो की आंगनवाड़ी वर्कर है और उसने शिवानी पांचाल को अच्छा रास्ता दिखाया, हालांकि शिवानी के चाचा नरेश कुमार जो हरियाणा पुलिस में नौकरी करते हैं, उसका भी विशेष तौर से शिवानी को अच्छा रास्ता दिखाने में सहयोग है।
Shivani Panchal Got 53rd Rank In UPSC : माता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा
शिवानी का एक छोटा भाई है जो बी.ए.एम.एस. कर रहा है, कुल मिलाकर शिवानी के बारे में एक बात और बताई जाए कि शिवानी ने हरियाणा सिविल सर्विसेज और कर्मचारी चयन आयोग की जो परीक्षा पास की है, उसने इसके लिए कोई भी कोचिंग नहीं ली, यानी वह बिना कोचिंग के ही यह दोनों परीक्षा पास कर गई है। जिस माता ने शिवानी को जन्म दिया, उस माता को शिवानी ने इतनी ज्यादा खुशी शिवानी ने दे दी कि उस माता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
अपने पिता के सपनों को पूरा करने का काम किया
शिवानी की माता सविता जो आंगनवाड़ी वर्कर है उससे बात की गई तो उसने कहा कि वर्ष 2005 में जब शिवानी के पिता की दुर्घटना में मृत्यु हुई तो हमारे ऊपर एक पहाड़ सा टूट पड़ा था, लेकिन शिवानी ने अच्छी शिक्षा ग्रहण करके जिस तरह से अपने पिता के सपनों को पूरा करने का काम किया है, निश्चित रूप से हर परिवार की बेटी के लिए शिवानी एक प्रेरणा है, और मुझे अपनी बेटी शिवानी पर बहुत बड़ा गर्व है, इसलिए बेटियां जो अच्छे से अच्छा कार्य कर सकती हैं, निश्चित रूप से वह शिवानी ने कर दिखाया है। शिवानी की माता सविता ने कहा कि आज मुझे शिवानी ने इतनी बड़ी खुशी दी है कि मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। Shivani Panchal Got 53rd Rank In UPSC