India News (इंडिया न्यूज), Shivani Panchal UPSC : हर विद्यार्थी जब कड़ी मेहनत व लगन से निष्ठा भाव से कार्य करने की सोच अपने मन में बनाएंगे तो निश्चित रूप से उनको उनके जीवन की मंजिल मिल सकती है। उक्त बातें संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने वाली भोड़वाल माजरी गांव की बेटी शिवानी पांचाल ने उपस्थिति काफी संख्या में युवाओं और गांव वासियों को संबोधित करते हुए कही।
शिवानी पांचाल ने कहा कि कोई भी कार्य तभी संपूर्ण हो सकता है या किसी भी कार्य में तभी सफलता प्राप्त हो सकती है जब हम उस कार्य को निष्ठा भाव से करेंगे, क्योंकि लगन और निष्ठा भाव से किया गया कार्य हमेशा हमारे को सफलता दिलाता है।
- हर व्यक्ति जब वह कड़ी मेहनत व लगन और निष्ठा भाव से कार्य करने की सोच अपने मन में बनाएंगे तो निश्चित रूप से उनको उनके जीवन की मंजिल मिल सकती है : शिवानी पांचाल
- 2024 में शिवानी ने की थी एच.सी.एस. की परीक्षा पास, 2025 में कर ली संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास, आगामी 25 जून को जाएगी ट्रेनिंग पर
Shivani Panchal UPSC : हमेशा जीवन में अच्छा मार्ग चुने और अच्छा मार्ग चुनने के लिए वह अपना लक्ष्य निर्धारित करें
शिवानी पांचाल ने कहा कि उसने वर्ष 2024 में हरियाणा सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की और वह अभी अंडर ट्रेनिंग थी कि उसने संघ लोक सेवा आयोग की भी परीक्षा पास कर ली है, यानी उसने उपस्थित युवाओं को कहा कि वह हमेशा जीवन में अच्छा मार्ग चुने और अच्छा मार्ग चुनने के लिए वह अपना लक्ष्य निर्धारित करें, क्योंकि जब युवा अपना लक्ष्य निर्धारित करेंगे तो ही वह जीवन में हर उस कामयाबी को पा सकते हैं जिसके उसने सपने लिए हो। नंद गोपाल गौवंश उपचार ट्रस्ट भोड़वाल माजरी के पदाधिकारी राहुल कहराना, गोविंद, राकेश, हरीश, गुलाब, अनिल, नीटू व अन्य लोगों के द्वारा शिवानी पांचाल के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया
सबसे पहले ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने शिवानी पांचाल का समालखा फ्लाईओवर के नीचे फूल मालाओं और नोटों की माला पहनाने के साथ पगड़ी पहनाकर भी स्वागत किया और शिवानी के ऊपर फूलों की वर्षा की, तत्पश्चात उसे गाड़ी में भोड़वाल माजरी गांव ले जाया गया। वहां पर भी उसका फूल मालाओं से काफी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पांचाल सभा समालखा के प्रधान सुनील पांचाल, कृष्ण माजरी व अन्य काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। Shivani Panchal UPSC