India News (इंडिया न्यूज़), Shopkeeper Committed Suicide : हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में खाद-बीज की दुकान चलाने वाले ओम सिंह (50 वर्ष) ने बैंक मैनेजर की प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। दुकानदार ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर मेडिकल भेज दिया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
Shopkeeper Committed Suicide : मौत का जिम्मेदार बैंक मैनेजर
बताया जा रहा है कि ओम सिंह ने 2016 में केनरा बैंक (गोहाना शाखा) से करीब 16 लाख रुपये का लोन लिया था। अच्छे सिविल स्कोर के चलते उनकी लोन लिमिट 24 लाख रुपये हो गई और उन्होंने 9 लाख रुपये चुका भी दिए थे, लेकिन हाल ही में लकवे की बीमारी वजह से वह अपनी दुकान नहीं चला पा रहे थे।ये लिखा है सुसाइड नोट में मृतक के सुसाइड नोट से खुलासा हुआ कि उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार बैंक मैनेजर बिजेंद्र को जिम्मेदार ठहराया है।
मकान नीलाम करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप
मृतक ने मैनेजर पर उसका मकान नीलाम करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप भी लगाएं हैं, आरोप है कि बैंक मैनेजर बिजेंद्र ने उनकी दुकान को बंद बताकर मकान को नीलाम करवा दिया। इतना ही नहीं परिवार का भी आरोप है कि उनका करीब 50 लाख रुपये की कीमत वाला मकान सिर्फ 27 लाख में बेचा गया। “मेरी मौत का जिम्मेदार बिजेंद्र बैंक मैनेजर केनरा बैंक गोहाना है। इसने कुछ लोगों के साथ मिलकर मेरा मकान लूट लिया है। मेरे साढ़े तीन लाख रुपये राजा पुत्र भलेराम पर भी उधार हैं, उसे ले लेना।” Shopkeeper Committed Suicide
किसी भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई
वहीँ मृतक का परिवार न्याय के लिए भटक रहा है। परिजनों ने बताया कि ओम सिंह ने बैंक और पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई, पर अब तक किसी भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि करीब 15 दिन पहले किसान नेता सत्यवान नरवाल के साथ बैंक पहुंचे थे, लेकिन मैनेजर ने मिलने से इनकार कर दिया था। वहीं इस मामले में भाकियू के नेता सत्यवान नरवाल ने बैंक मैनेजर पर साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो यूनियन आंदोलन करेगी। Shopkeeper Committed Suicide