• आवारा सांडों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा

  • दुकान में घुसकर किया भारी नुकसान

  • सीसीटीवी में कैद हुई घटना

India News (इंडिया न्यूज़), Sirsa Bulls Fighting : नगर परिषद सिरसा के कैटल फ्री अभियान के दावों के बावजूद शहर में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ताजा जानकारी में बरनाला रोड पर दो आवारा सांडों की लड़ाई से एक दुकान में भारी नुकसान हुआ। इतना ही नहीं, घटना के दौरान लड़ते-लड़ते दोनों सांड बरनाला रोड स्थित गर्ग जनरल स्टोर में घुस गए, जिससे दुकान का कांच का गेट चकनाचूर हो गया। इस अफरा-तफरी में स्टोर संचालक वेदभूषण गर्ग भी आ गए और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

‘आप नेता बुझे हुए चिराग हैं’ अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर साधा निशाना, सिख दंगों को लेकर भी कह दी बड़ी बात

Sirsa Bulls Fighting : लोगों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

वहीं वेदभूषण गर्ग के परिजनों ने जिला प्रशासन से सिरसा को आवारा पशुओं से मुक्त करवाने की अपील की है। उनके भतीजे मनोज कुमार और पड़ोसी जीवन कुमार ने बताया कि इस घटना में स्कूटी और दुकान का काफी नुकसान हुआ है। आए दिन यहां बाजार में आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। शायद प्रशासन उस बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है जिसमें किसी की जान चली जाए।

Gurugram होटल में मृत मिले युवक-युवती, छाती में लगी थी एक-एक गोली, 24 फरवरी को घर से पेपर देने निकली थी युवती, मगर घर नहीं पहुंची

कैटल फ्री अभियान पर उठे सवाल

लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन कैटल फ्री सिरसा अभियान के तहत सिर्फ दावे करता है, लेकिन ग्राउंड लेवल पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन इन आवारा पशुओं को पकड़कर नंदी शाला में छोड़े, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Sajjan Kumar को आजीवन कारावास, कोर्ट के फैसले से पीड़ित महिलाएं नाखुश, फांसी देने की मांग