India News (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : अखिल भारतीय श्री राम.नाम जागरण मंच एवं बागेश्वर धाम सेवा मंडल पानीपत के सभी पदाधिकारी, पंडित निर्मल शास्त्री के नेतृत्व में सेक्टर 13-17 के हुडा मैदान में आगामी 17 से 19 मई तक आयोजित श्री हनुमंत कथा अमृत महोत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं पंडित निर्मल शास्त्री व्यक्तिगत रूप से व मीडिया के माध्यम से नगर के प्रबुद्व नागरिकों को कथा का न्यौता भी दे रहे हैं तथा कथा स्थल पर तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं। वहीं क्षेत्र के विधायक एवं प्रिया देश के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने भी आज कथा स्थल का निरीक्षण किया।
Education Minister Mahipal Dhanda : युवाओं को अपने देश व धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए
यहां पर मीडिया के साथ बातचीत में मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि यह उनके व उनके क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि पूरे पानीपत जिला के लिए खुशी की बात है कि विश्व प्रसिद्व एवं सनातन धर्म का ध्वज लेकर चलने वाले युवा संत पूज्य बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज पानीपत पधार रहे हैं। मंत्री ढांडा ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा करके व उसे आगे बढ़ाकर ही वर्ष 2047 तक भारत विश्व गुरू बन सकता है। युवाओं को अपने देश व धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
Education Minister Mahipal Dhanda : वह खुद इस कथा में शामिल होंगे
मंत्री ढांडा ने कहा कि वह खुद इस कथा में शामिल होंगे और हवन यज्ञ में आहुति डाल महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की कि वह न केवल स्वयं और परिवार सहित बल्कि मित्रगणों के साथ कथा का श्रवण करें तथा बाबा जी का आशीर्वाद लें। इस दौरान बागेश्वर धाम सेवा मंडल पानीपत के अध्यक्ष सतीश गौतम, महासचिव सुरेश काबरा, राजीव जैन, बबलू शर्मा सिवाह, पंडित हरिओमशास्त्री, अविनाश ठाकुर, राजू श्रीवास्तव, अवदेश श्रीवास्तव, राजीव परुथी, अंकुर शर्मा, सुमित भारद्वाज सिवाह, दीपक शर्मा, राजेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे। Education Minister Mahipal Dhanda