- 9 से 11 मार्च तक तीन दिवसीय होगा बाबा का मेला, करीब 10 लाख की संख्या में बाबा के भक्तों के आने की है उम्मीदरविवार से लेकर
India News (इंडिया न्यूज़), Shri Shyam Falgun Mela : मंगलवार तक यानी 9 मार्च से लेकर 11 मार्च तक चुलकाना गांव में लगाए जाने वाले तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन मेले को लेकर मंदिर कमेटी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, मंदिर कमेटी ने इसको लेकर एक मीटिंग की मीटिंग में सभी मंदिर के सेवादारों की ड्यूटियां लगाई है। मंदिर कमेटी के संरक्षक संस्थापक नरेश सिंगला, प्रधान रोशनलाल छौक्कर और महासचिव प्रवीण सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम बाबा फाल्गुन उत्सव को लेकर मंदिर कमेटी की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।
Shri Shyam Falgun Mela : गुलाब के फूलों को दिल्ली व अन्य जगहों से मंगाया गया
उन्होंने बताया कि यहां पर रंग बिरंगी लाइटों से बाबा के पूरे परिसर को सजाने का काम कर दिया है, इसके अलावा बाबा का श्रृंगार करने के लिए गुलाब के फूलों को दिल्ली व अन्य जगहों से मंगाया गया है, कुल मिलाकर बाबा का दरबार एक अद्भुत दरबार लगे इसको लेकर मंदिर कमेटी की ओर से बहुत ही मेहनत की गई है। उन्होंने बताया कि मंदिर में जो ब्रह्म सरोवर बनाया गया है उस ब्रह्म सरोवर को भी बहुत अच्छे तरीके से रंग बिरंगी पट्टियां लगाकर उसको सजाया गया है, कुल मिलाकर यहां का परिसर ऐसा लग रहा है कि मानो वृंदावन और खाटू श्याम चुलकाना धाम में ही आ गया हो।
बाबा के दरबार में करीब 10 लाख की संख्या में बाबा के भक्तों के आने की उम्मीद
उन्होंने बताया कि यहां बहुत ही सुंदर व्यवस्था हो और बाबा के दरबार में करीब 10 लाख की संख्या में बाबा के भक्तों के आने की उम्मीद है, क्योंकि अगर पिछली बार की बात की जाए तो पिछली बार करीब 8 लाख बाबा के भक्तों की संख्या यहां पर आई थी, लेकिन अबकी बार जिस तरह से पिछली बार की अपेक्षा बाबा के दरबार में आने के लिए बाबा के भक्तों में ज्यादा जोश और जुनून है, निश्चित रूप से उसे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि अबकी बार पिछले वर्ष की अपेक्षा और ज्यादा बाबा के भक्त यहां पर मा टेकने के लिए आएंगे। Shri Shyam Falgun Mela
40 से 50 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए
नरेश सिंगला, रोशनलाल छौक्कर और प्रवीण सिंगला ने यह भी बताया कि यहां उन सभी भक्तों की व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की ड्यूटियां लगाई गई है, इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर कमेटी के सैकड़ों की संख्या में जो सेवादार यहां फ्री में सेवा करते हैं वह आए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि करीब 150 से 200 की संख्या में सुरक्षा गार्ड भी बाहर से बुलाए हैं। यहां पर आने वाले बाबा के भक्तों की सुरक्षा को लेकर यहां करीब 40 से 50 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं जो मंदिर परिसर के हर जगह पर पैनी नजर रखेंगे।
गेट नंबर 1 से लेकर समालखा की ओर जाने वाले रास्ते पर तक हरी पट्टियां भी लगाई गई
उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी की ओर से गेट नंबर 1 से लेकर समालखा की ओर जाने वाले रास्ते पर तक हरी पट्टियां भी लगाई गई हैं, इसके अलावा गेट नंबर 2 और गेट नंबर 3 से लेकर काफी आगे तक भी पट्टियां लगाने का काम किया गया है, ताकि जो बाबा के भक्त बाबा के दरबार में पैदल आ रहे हैं उनको यहां आने में किसी भी तरह से दिक्कत ना हो। इस अवसर पर मनोज सिंगला, अजय सिंगला, कुलभूषण वर्मा, सुनील सिंगला, सुरेश कुमार व अन्य कमेटी के पदाधिकारी और सदस्यों उपस्थित थे। Shri Shyam Falgun Mela