• समालखा और चुलकाना में अड्डे पर हल्का-फुल्का जाम लगने की बनी रही स्थिति, एंबुलेंस व वी.आई.पी.भी कुछ देर जाम में फंसे रहे
  • बाबा के दरबार में माथा देखने के लिए भक्तों की इतनी ज्यादा संख्या आ रही है कि कोई भी गली नहीं है खाली

India News (इंडिया न्यूज़), Shri Shyam Falgun Mela : रविवार को श्री श्याम फाल्गुन उत्सव शुरू हो गया, इसको लेकर चुलकाना गांव में लाखों की संख्या में बाबा के भक्त श्री श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए चुलकाना धाम पहुंचे। बाबा के भक्तों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि चुलकाना गांव में तो पैर रखने की जगह नहीं थी, अगर समालखा की बात की जाए तो समालखा में भी रेलवे रोड चुलकाना रोड पर हल्का-फुल्का जाम लगने की स्थिति बनी रही।

Shri Shyam Falgun Mela : हिंदुस्तान के कोने-कोने से बाबा के भक्त आएंगे

मंदिर कमेटी के संस्थापक संरक्षक नरेश सिंगला, प्रधान रोशनलाल छौक्कर और महासचिव प्रवीण सिंगला ने बताया कि रविवार से शुरू हुए श्री श्याम फाल्गुन उत्सव मंगलवार तक चलेगा और सोमवार और मंगलवार को तो अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां करीब 8 से 10 लाख की संख्या में हरियाणा, दिल्ली, यू.पी. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, बिहार, बंगाल के अलावा हिंदुस्तान के कोने-कोने से बाबा के भक्त आएंगे, इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि नेपाल और अन्य देशों से भी लोग बाबा के दरबार में माथा टेकने के लिए जैसे पहले भी आते रहे हैं अबकी बार भी आएंगे। Shri Shyam Falgun Mela

Shri Shyam Falgun Mela

बाबा के भक्ति डी.जे. बजाकर बाबा की मस्ती में डूबकर जाते हुए दिखाई दिए भक्त

शनिवार की रात को 12:00 बजे से ही समालखा के रेलवे रोड पर बाबा के भक्ति डी.जे. बजाकर बाबा की मस्ती में डूबकर जाते हुए दिखाई दिए, जैसे ही दिन का उजाला हुआ तो यहां पर एक के बाद एक बाबा के भक्तों की विभिन्न जगहों से टोली बाबा की मस्ती में नाचते गाते हुए जाते हुए दिखाई दी, इतना ही नहीं दिन भर हर 5 मिनट भी ऐसी खाली नहीं रही की एक के बाद एक भक्तों की टोली रेलवे रोड से न गुजर रही हो, कुल मिलाकर रविवार को समालखा का रेलवे रोड बहुत ही व्यस्त रहा, इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन के पास चुलकाना मोड पर तो हल्का-फुल्का जाम लगने की स्थिति बनी रही।

जाम लगने की स्थिति बनी रही

यहां पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था बनवाने के लिए ड्यूटी लगाई गई थी, और वह अपनी ड्यूटी को अच्छी तरह निभा भी रहे थे, लेकिन उसके बावजूद भी यहां बड़े वाहन आमने-सामने से आने के कारण जाम लगने की स्थिति बनी रही और इस जाम लगने की स्थिति में एंबुलेंस में अन्य वी.आई.पी. भी कहीं ना कहीं कुछ देर तक फंसे रहे।

समालखा से अगर चुलकाना की बात की जाए तो चुलकाना गांव के में मेन अड्डे पर भी हल्का-फुल्का जाम लगने की स्थिति बनी रही, अगर चुलकाना गांव की गलियों का हाल देखा जाए तो कोई की भी गली ऐसी नहीं थी जहां पर भक्तों के आने-जाने की दूर दूर-दूर तक भक्तों की भीड़ न दिखाई दे रही हों।

Shri Shyam Falgun Mela

काफी संख्या में सेवादार सेवा करने का काम कर रहे

अगर मंदिर कमेटी की बात की जाए तो मंदिर कमेटी की ओर से भी आने वाले भक्तों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। यहां भक्तों को बाबा के दरबार में माथा टेकने के लिए किसी भी तरह से परेशानी ना हो इसको लेकर मंदिर कमेटी के सेवादार और काफी संख्या में सेवादार सेवा करने का काम कर रहे हैं इसके अलावा करीब 150 की संख्या में सिक्योरिटी गार्ड यहां बुलाए गए हैं, वह हर पहलू पर नजर रखे हुए हैं, कुल मिलाकर यहां दिन भर भक्तों की गहमागहमी से पूरा गांव श्री श्याम बाबामय हो गया है।

प्रतिपक्ष नेता चुने जाने को लेकर कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा का बयान, कहा-हमने दे दी है ‘अपनी राय’..जल्द होगा प्रतिपक्ष नेता का ऐलान

हरियाणा के छोटे से गांव में जन्मे प्रसिद्ध सितार वादक डॉ. सुरेन्द्र रावल ने मुंबई सिंफनी ऑफ इंडिया भारत की गूंज में दिया ऑडिशन, मिल चुके कईं अवार्ड