India News (इंडिया न्यूज), Simmi Shahriya Won Silver Medal : मॉडल टाउन पानीपत के प्रवीण नांदल फिटनेस जिम में अभ्यास करने वाली सीमा कुमारी उर्फ सिम्मी शहरिया ने अम्मान जॉर्डन में आयोजित 9वीं एशियाई सीनियर जीजूत्सु चैंपियनशिप में भारतीय टीम के कांस्य पदक अर्जित कर पूरे भारत देश को गौरवान्वित किया। सिम्मी शहरिया के फिटनेस कोच प्रवीण नांदल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए सिम्मी का चयन ट्रायल 27 अप्रैल  हल्द्वानी में  बेहतरीन प्रदर्शन के आधार और राष्ट्रीय रैंकिंग को देखते हुए किया गया था। Simmi Shahriya Won Silver Medal

Simmi Shahriya Won Silver Medal : उसने खूब मेहनत कर आज अपना मुकाम हासिल किया

प्रवीण नांदल ने बताया कि सिम्मी शहरिया प्रवीण नांदल फिटनेस मॉडल टाउन में पिछले 2 साल से कोच संजीव तोमर की देखरेख में कठोर अभ्यास कर रही हैं। इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए उसने खूब मेहनत कर आज अपना मुकाम हासिल किया है। गौरतलब हैं कि सीमा कुमारी उर्फ़ सिम्मी शहरिया मूल रूप से पठानकोट की निवासी हैं। सिम्मी शहरिया ने  अम्मान जॉर्डन में आयोजित एशियन जीजूत्सु सीनियर चैंपियनशिप 70 कि. ग्राम. भार वर्ग में कांस्य पदक जीत कर अपना लोहा मनवाया है।

Simmi Shahriya Won Silver Medal : कांस्य पदकों पर कब्ज़ा जमाकर एशिया के अंदर 9वीं रैंकिंग हासिल की

इस प्रतियोगिता में सिम्मी शहरिया के साथ 45 सदस्यीय दल ने भी प्रतिभागिता की। जिसमें भारतीय टीम ने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर 2 गोल्ड, 7 रजत, 10 कांस्य पदकों पर कब्ज़ा जमाकर एशिया के अंदर 9वीं रैंकिंग हासिल की है। सिम्मी शहरिया ने  पहला मैच थाईलैंड, दूसरा फिलिपींस, तीसरा चीनी ताइपे से खेला। जिसमें सिम्मी शहरिया को एशिया महाद्वीप में तीसरी रैंकिंग हैं। इसके साथ ही सिम्मी ने अगले वर्ष जापान में आयोजित होने वाली एशियन गेम्स के लिए अपने कदम बढ़ा दिए। सिमी के कोच संजीव तोमर ने बताया कि सिम्मी इस से पहले कई बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के चयनित हो चुकी थी।

सिम्मी की इस प्रतियोगिता के लिए खर्च और फूड सप्लीमेंट का खर्च उठाती हैं तिरुपति लिमिटेड

परन्तु आर्थिक कारणों के चलते जा नहीं सकी। तिरुपति लिमिटेड की पहल के सार्थक प्रयास से पदक जीतकर विदेश में तिरंगा भी लहराया है। गौरतलब हैं कि तिरुपति लिमिटेड की स्पॉन्सर खिलाड़ी है। तिरुपति लिमिटेड सिम्मी की इस प्रतियोगिता के लिए खर्च और फूड सप्लीमेंट का खर्च उठाती हैं। तिरुपति लिमिटेड ने सिम्मी की इस इस यात्रा में  उनके लिए आगे भी इसे प्रयास  करते रहेंगे। सिम्मी को सोशल मीडिया के माध्यम से  खूब बधाईयां मिल रही हैं। सिम्मी के पानीपत पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया जाएगा। Simmi Shahriya Won Silver Medal

खेत में पशुओं के लिए चारा काटने गई महिला हो गई ‘बड़े’ हादसे का ‘शिकार’, आखिर किसान ने फेंसिंग की एक तार में क्यों छोड़ रखा था करंट