India News (इंडिया न्यूज), Single-Use Plastic Free City : पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने नगर निगम मानेसर व गुरुग्राम, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, उद्योग विभाग के अधिकारियों को अपने आवास पर बुलाकर इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए तीन महीने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।

मंत्री ने कहा हरियाणा सरकार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है। इन तीन महीने के अंदर इस अभियान के तहत पॉलीथिन बैग, प्लास्टिक कप, प्लेट, चम्मच, स्ट्रॉ, आदि के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया जाएगा, अधिकारियों को निर्देश दिए कि विक्रेताओं व स्टॉकिस्टों पर छापेमारी करें या इसका उपयोग करने वालों पर जुर्माना लगाएं। Single-Use Plastic Free City

यह अभियान केवल सरकार का नहीं बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी

पर्यावरण मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, यह अभियान केवल दिखावे का न होकर ग्राउंड लेवल पर प्रभावी और लंबे समय तक होना चाहिए। स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, रिहायशी कॉलोनियों और औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। स्वयंसेवी संस्थाओं, युवाओं और आरडब्ल्यूए की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

कपड़े के थैले, बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग सामग्री, और अन्य पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को दिया जाए बढ़ावा। प्रशासनिक अधिकारी आम जनता, दुकानदारों, उद्यमियों एवं छात्र संगठनों की सक्रिय भागीदारी से इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देने की दिशा में काम करें। प्लास्टिक प्रदूषण से न केवल पर्यावरण को बल्कि मानव स्वास्थ्य को भी गंभीर खतरा है। यह अभियान केवल सरकार का नहीं बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। Single-Use Plastic Free City

सख्त निर्देश दिए कि गुरुग्राम में “सिंगल यूज प्लास्टिक” के खिलाफ तेज मुहिम चलाई जाए

मंत्री राव नरबीर ने कहा गुरुग्राम को हरियाणा की आर्थिक राजधानी कहा जाता है। यहां कई बड़ी कंपनियों के कार्यालय हैं और इन कंपनियों में देश ही नहीं विदेशों के बड़े अधिकारी कार्य करते हैं। ऐसे में शहर को प्रदूषण मुक्त रखना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है।

उन्होंने कहा कि वैसे तो आधिकारिक तौर पर हरियाणा में “सिंगल यूज प्लास्टिक” पर प्रतिबंध है, लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी के चलते अभी भी काफी दुकानदारों, शॉपिंग मॉल ,होटल , ढाबों समेत कई संस्थाओं द्वारा इसका धड़ल्ले से अवैध रूप से प्रयोग किया जा रहा है। प्लास्टिक से फैलने वाला प्रदूषण बहुत ही घातक होता है। मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि गुरुग्राम में “सिंगल यूज प्लास्टिक” के खिलाफ तेज मुहिम चलाई जाए और इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए। Single-Use Plastic Free City

देश में एक और गद्दार, इंडियन आर्मी की खुफिया सुरक्षा में लगा रहा था सेंध, गुजरात में ATS ने धर दबोचा पाकिस्तानी जासूस