India News (इंडिया न्यूज), Sirsa Auto Market Fire : हरियाणा के सिरसा में ऑटो मार्किट में पेंट्स और केमिकल की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। वहीं आग के चलते दुकान की बिल्डिंग भी खाक हो गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कैमिकल की वजह से आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा और देर शाम तक कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। Sirsa Auto Market Fire
Sirsa Auto Market Fire : दुकानदारों ने भी आग बुझाने में काफी सहयोग किया
आसपास के दुकानदारों ने भी आग बुझाने में काफी सहयोग किया। वहीं फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी मुताबिक सिरसा की ऑटो मार्किट में आज दोपहर एक दुकान में भयंकर आग लग गई। ऑटो मार्किट में स्थित पेंट्स और कैमिकल की दुकान में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि तीन घंटे तक फायर ब्रिगेड कर्मचारियों और आसपास के लोगों द्वारा कड़ी मशक्क्त के बाद भी उस पर काबू नहीं पाया जा सका। Sirsa Auto Market Fire
लाखों रुपये का पेंट और केमिकल जल कर राख
आग के चलते दुकान की बिल्डिंग को जहां भारी नुकसान हुआ वहीं दुकान में रखा लाखों रुपये का पेंट और केमिकल जल कर राख हो गया। आग के चलते केमिकल की वजह से दुकान में रह रह कर धमाकों की आवाज सुनाई दे रही थी। फायर ब्रिगेड के साथ -साथ आसपास के दुकानदारों ने भी अपने स्तर पर आग पर काबू आने का प्रयास किया। Sirsa Auto Market Fire