India News (इंडिया न्यूज़), Sirsa News: आज से पहले आपने ऐसी शादी कभी नहीं देखि होगी। हरियाणा में इस एक शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं वहीँ अब इस शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, हरियाणा के सिरसा के गाँव कागदाना में दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर पहुँचा तो देखने के लिए कागदाना और आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ उमड़ आई । कागदाना के बाग राम रुहिल के पोते की यह शादी क्षेत्र मे अब चर्चा का विषय बन चुकी है।
- खूब सुर्खियां बटोर रहा ये जोड़ा
- कई बड़े दिग्गज हुए विवाह में शामिल
यूपी में पशुपालकों के लिए खुशखबरी! किसानों को मिलने जा रहा बढ़ा लाभ; जानें कैसे
खूब सुर्खियां बटोर रहा ये जोड़ा
इस जोड़े ने शादी करते ही खूब सुर्खियां बटोरी, दरअसल, एक तो यहां एक डॉ दूल्हा अपनी डॉ दुल्हन को हेलीकॉप्टर में राजस्थान से विदा कराकर घर लाया। इसके साथ-साथ यह शादी चर्चा का विषय इसलिए भी बनी है क्यूंकि ये शादी बिना दहेज के हुई है। जी हाँ लड़के वालों ने दहेज़ लेने से साफ इंकार कर दिया। एक रुपये व एक नारियल लेकर परंपरागत रस्म अदा की गई। वहीँ दूर -दराज से लोग हेलीकॉप्टर को देखने के लिए गांव कागदाना के खेल स्टेडियम में पहुंचे।
यूपी में पशुपालकों के लिए खुशखबरी! किसानों को मिलने जा रहा बढ़ा लाभ; जानें कैसे
कई बड़े दिग्गज हुए विवाह में शामिल
दरअसल, गांव कागदाना के रहने वाले डा. जगदीश चौधरी के बेटे डा. हिमांशु की शादी राजस्थान के सीकर जिले के गांव नवलगढ़ की रहने वाली डा. श्रवण गोदारा की बेटी डा. दीक्षा गोदारा के साथ हुई । आपको बता दें ये शादी 25 फ़रवरी को हुई है। वहीँ इस जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए चौपटा क्षेत्र से कृष्ण कुमार, भगत सिंह, सूबे सिंह रुहिल, सुभाष, रजबीर मंडा, डॉ मोहित, रूपीन, सोहन लाल, विजय सिंह नाथूसरी कलां के समाजसेवी रधुवीर कड़वासरा व साहब राम माली सहित दिग्गज पहुंचे।
कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई रीट परीक्षा, लेट आने वालों को करनी पड़ी मिन्नत, यहां देखें तस्वीरें