India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : हरियाणा के सिरसा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

Sirsa News : चाय बनाने को लेकर हुए विवाद में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी

जानकारी मुताबिक सिरसा के गांव झोरड़नाली में चाय बनाने को लेकर हुए विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। जानकारी देते हुए गांव के सरपंच विजय कुमार ने बताया कि आरोपी राजेश नायक कैटरिंग का काम करता है और उसकी शादी करीब छह साल पहले राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली अंजू से हुई थी।

कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ वार

सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे राजेश ने पत्नी अंजू से चाय बनाने को कहा। अंजू ने उसे जल्द ही चाय बनाने की बात कहकर अपनी बहन सिमरन के पास घर की पहली मंजिल पर चली गई। इसी दौरान फिर जब राजेश ने अंजू को कोट लाने के लिए आवाज लगाई और वह नीचे उतरने लगी, तभी गुस्से में आकर राजेश ने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। अंजू दर्द से चीख उठी।

बहन सिमरन डर के मारे ऊपर की ओर भाग गई

इस हमले की दौरान अंजू की चीख सुनकर उसकी बहन सिमरन उसे बचाने लिए भागी, पर राजेश ने उस पर भी कुल्हाड़ी से वार करने की कोशिश की। इसलिए वह डर के मारे ऊपर की ओर भाग गई, जिससे उसकी जान बच गई। ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल अंजू को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से कुल्हाड़ी बरामद कर ली है आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

EPFO कर्मचारी को CBI ने किया ट्रैप,विधवा पेंशन शुरू करने के लिए रिश्वत की मांग

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल ने CM योगी से की ये अनोखी डिमांड, बोले- भरोसा है… जरूर होगा काम