India News (इंडिया न्यूज), Sirsa News :  हरियाणा के सिरसा जिले के गांव रामनगरिया में एक भतीजे ने तेजधार हथियार से अपने चाचा पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी मुताबिक 25 जून की रात रामनगरिया स्थित भाटिया पशु डेयरी फार्म में कुछ लोग शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर अजय कुमार की अपने भतीजे गुड्डू के साथ किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई और ये बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि गुड्डू ने गुस्से में आकर अपने चाचा अजय कुमार पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। Sirsa News

Sirsa News : वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी

घायल अजय को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान 5 जुलाई की देर रात उसकी मौत हो गई। सिरसा पुलिस ने इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि उक्त वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है, जो इस मामले की जांच का अहम हिस्सा है। जानकारी अनुसार अजय कुमार मूल रूप से बिहार के गया जिले के गांव बालासोध के रहने वाले थे। Sirsa News

Sirsa News : पिछले 8 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था

सिरसा के रामनगरिया में सरदार मनप्रीत सिंह भाटिया की डेयरी में काम करते थे। उनके दो बेटे हैं। जांच में सामने आया है कि अजय और उसके भतीजे गुड्डू के बीच पिछले 8 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं परिजनों का आरोप है कि गुड्डू ने अजय की जमीन पर कब्जा कर रखा था और रंजिश के चलते उसे धोखे से सिरसा बुलाया गया और हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। Sirsa News

किसान 31 जुलाई तक नजदीकी बैंक में करवा सकते है प्रधानमंत्री फसल का बीमा, योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ये ज़रूरी दस्तावेज़ करना होगा जमा