India News (इंडिया न्यूज), Sirsa News : हरियाणा के सिरसा जिले की डबवाली सीआईए स्टाफ ने 2 किलो 638 ग्राम अफीम सहित गांव शेरगढ़ के पास से दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को काबू किया है। पूछताछ में सामने आया है कि दोनों नशे की सप्लाई करने लिए जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के नीमच जिला निवासी दिनेश और राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला निवासी जसवीर उर्फ जस्सी के रूप में हुई है। Sirsa News

भगवंत मान के जल वितरण के संबंधी बयान पर सीएम सैनी का जवाब, कहा -अपनी राजनीति चमकाने के लिए तथ्यों को दरकिनार कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश

Sirsa News : चालक सीट के नीचे से 2 किलो 638 ग्राम अफीम अफीम बरामद

सीआईए डबवाली के एएसआई बलवान सिंह अपनी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भारतमाला पुल के नीचे नाकाबंदी की, तो इस दौरान सकता खेड़ा की तरफ से आ रही एक सफेद ब्रेजा कार को टीम ने रोका और तलाशी ली तो कार की चालक सीट के नीचे से 2 किलो 638 ग्राम अफीम अफीम बरामद हुई। आरोपी जसवीर पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें संगरिया राजस्थान, फिरोजपुर और बठिंडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। Sirsa News