India News (इंडिया न्यूज), Sirsa Police Action On Banned Medicines : हरियाणा के सिरसा के एक घर में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद किये। इस दौरान ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मौके पर अपनी रिपोर्ट तैयार की है और रिपोर्ट के आधार पर पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई करेगी। बता दें कि पंजाब के साथ लगते कालांवाली और डबवाली में वैकल्पिक तौर पर नशे के लिए प्रयोग होने वाली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए जा रहे हैं। जिसको लेकर अभियान जोरों पर हैं। Sirsa Police Action On Banned Medicines
Sirsa Police Action On Banned Medicines : 81,900 प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद
जानकारी मुताबिक कालांवाली शहर चौकी प्रभारी एसआई सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने मंडी कालांवाली में एक घर पर छापा मारा तो आरोपी चिराग उर्फ चिंकी के घर से कार्टूनों में 81,900 प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद किए हैं, जिसमें 32,400 कैप्सूल प्रीगैबलिन व 49,500 गोलियां टेपेंटाडोल शामिल है। जांच में सामने आया है कि आरोपी वैकल्पिक तौर पर नशे के लिए प्रयोग होने वाली दवाओं को बेचता था। दोनों दवाएं बिना वैध लाइसेंस व चिकित्सीय परामर्श के रखना गैरकानूनी हैं। Sirsa Police Action On Banned Medicines
यमुनानगर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइकों में जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत, एक घायल