-
बाइक पर सवार होकर आए थे तीन युवक
-
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
India News (इंडिया न्यूज), Sirsa Robbery : सिरसा के सेक्टर 20 में बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा सिटी फोटो स्टेट के मालिक से लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। लुटेरे देवेंद्र कुमार से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस को दिए बयान में सेक्टर-20 निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी पुराना बस अड्डा पर दुकान है। वह सोमवार रात करीब 8.45 बजे अपनी स्कूटी पर सवार होकर दुकान से घर के लिए चला था।
फरीदाबाद में 2.5 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में फिर डोली धरती
Sirsa Robbery : बैग में था इतना कैश
उसके पास एक बैग गले में लटका हुआ था, जिसमें 95,800 रुपए थे। एक छोटे बैग में दवाइयां थी। देवेंद्र कुमार ने बताया कि जब उसने अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी की ही थी, इतने में ही तीन युवक बाइक पर सवार होकर पीछे-पीछे आए। इन युवकों ने अपने मुंह कपड़े से ढके हुए थे।
तीन युवकों में से एक युवक तेजी से बाइक से नीचे उतरा और दो युवक बाइक को स्टार्ट किए हुए उसी पर बैठे रहे। युवक ने आते ही उसके गले में लटके बैग पर झपटा मारा। इससे बैग की तनी टूट गई और युवक अपने साथियों के साथ बाइक पर चढक़र फरार हो गया। उसने शोर मचाया तो धमकी देकर भाग गए।
स्कूल में सहम सहम कर बच्चे कर रहे ये काम, प्रिंसिपल बना रहा दबाव, जानकर उड़ जाएंगे होश
शिकायत के बाद 3 पर मामला दर्ज
इसके बाद उसने घरवालों को बताया और मामले की सूचना तत्काल पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर दी। इसके बाद हुडा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। इसके बाद देर रात को सिविल लाइन थाना में देवेंद्र कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के पास और इस मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले युवकों की पहचान कर ली जाएगी।