India News (इंडिया न्यूज), Snatching Gang Busted : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय की टीम ने राहगीरों से मारपीट कर मोबाइल व नगदी छीनने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर मंगलवार को गिरोह के 4 आरोपियों को काबू किया। पूछताछ में आरोपियों से स्नेचिंग की 6 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों की पहचान हरिनगर निवासी अभिषेक उर्फ बाबा, जीवन उर्फ प्रधान व सैनी कॉलोनी निवासी मनप्रीत उर्फ हन्नी व नितीन उर्फ भूत के रूप में हुई है। Snatching Gang Busted

  • वारदात में प्रयुक्त एक बाइक व छीने गए 9 मोबाइल फोन बरामद

Snatching Gang Busted : मौके पर दबिश देकर चारों युवकों को हिरासत में लिया

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बुधवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम को मंगलवार शाम को गुप्त सूचना मिली थी कि चौटाला रोड पर पावर हाउस के नजदीक संदिग्ध किस्म के चार युवक एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर घूम रहे है।

पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर चारों युवकों को हिरासत में लिया। उन्होंने अपनी पहचान हरिनगर निवासी अभिषेक उर्फ बाबा पुत्र ओमकार, जीवन उर्फ प्रधान पुत्र खेमपाल व सैनी कॉलोनी निवासी मनप्रीत उर्फ हन्नी पुत्र सुखदेव व नितीन उर्फ भूत पुत्र डीगपाल के रूप में बताई।

मोबाइल व नगदी लूट की 5 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा

गहनता से पूछताछ करने पर चारों आरोपियों ने 18 मई की देर रात अर्जुन नगर सपना मेडिकल हाल गली में पैदल जा रहे एक युवक से मारपीट कर दो मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में न्यू रामपुरा कॉलोनी निवासी विकास की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। आरोपियों ने उक्त वारदात के अतिरिक्त राहगीरों से मोबाइल व नगदी लूट की 5 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। लूट की उक्त वारदातों बारे संबंधित थाना में अभियोग दर्ज है। Snatching Gang Busted

चारों आरोपियों के 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वे चारों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो चारों आरोपियों ने मिलकर एकाएक कर स्नेचिंग की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद कर बुधवार को चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से चारों आरोपियों के 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

Snatching Gang Busted : स्नेचिंग की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ

  • 1. 18 मई की रात अर्जुन नगर गली में घूम रहे युवक से मारपीट कर दो मोबाइल फोन छीने। थाना पुराना औद्योगिक में न्यू रामपुरा कॉलोनी निवासी विकास पुत्र राजकुमार की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  • 2. 18 मई को आरटीओ ऑफिस के पास युवक से मारपीट कर मोबाइल फोन छीना। थाना माडल टाउन में आर के पुरम कॉलोनी निवासी अनिल पुत्र कर्मचंद की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  • 3. 13 जून को सेक्टर 6 पुलिया के पास युवक की बाइक रुकवाकर मोबाइल फोन छीना। थाना पुराना औद्योगिक में हरि नगर निवासी राजेश पुत्र महेंद्र की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  • 4. 18 मई को सेक्टर 6 पुलिया के पास पैदल जा रहे युवक से मारपीट कर मोबाइल फोन छीना। थाना पुराना औद्योगिक में कच्चा कैंप निवासी रामप्रताप पुत्र रामस्नेही की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  • 5. 6 मई की देर रात मनोहर लाल पार्क के पास साइकिल सवार युवक से मारपीट कर मोबाइल फोन व 6500 रुपए छीने। थाना जीआरपी पानीपत में गंगाराम कॉलोनी निवासी अक्षय पुत्र मटरू की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  • 6. 24 मई को देर रात काबड़ी पूल के पास तीन युवकों से तीन मोबाइल फोन व 700 रूपए छीने। थाना पुराना औद्योगिक में गंगाराम कॉलोनी निवासी सेवा गिरी पुत्र राजपाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। Snatching Gang Busted

मोदी सरकार के 11 साल-संकल्प से सिद्धि तक’’ कार्यक्रमों की फीडबैक से भाजपा गदगद, पंचकूला में हुई भाजपा की समीक्षा बैठक