India News (इंडिया न्यूज), Sohna Hypnotize Case : अपराध शाखा की टीम ने धोखाधड़ी से आभूषण चोरी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपियों के पास से दो बाइक 48 नग व 12 हजार 500 बरामद किए है। आरोपी बुजुर्ग लोगों को भक्ति के नाम पर बहका कर उनके साथ लूटपाट करते थे। आरोपी उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के रहने वाले है।
इस मामले में पकड़े गए आरोपी सैफुद्दीन पर5 हजार रुपए जुर्माना था। आरोपियों ने मुंबई में भी एक धोखाधड़ी के मामले की वारदात को अंजाम दिया था। गौरतलब है कि 7 अप्रैल को सोहना के बालूदा रोड पर एक बुजुर्ग महिला को दो युवकों ने भगवान का भक्त बनकर उसके पहले आभूषणों को लूट लिया था। Sohna Hypnotize Case
Sohna Hypnotize Case : टीम ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया
इस मामले में सोहना सिटी थाने में एक मामला दर्ज किया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 43 की टीम ने कार्रवाई करते हुए 15 अप्रैल को उधम सिंह नगर उत्तराखंड से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
जिसकी पहचान खुर्शीद निवासी गांव महमूदपुर गढ़ी माजरा सदलपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। टीम ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया। जिस पर उसने दो अन्य आरोपियों के बारे में बताया। 20 अप्रैल को दो अन्य आरोपी सैफुद्दीन व शहजाद को जो कि उत्तराखंड के रहने वाले थे उन्हें टीम ने गिरफ्तार कर लिया। Sohna Hypnotize Case
Sohna Hypnotize Case : भगवान का भक्त बन कर हिप्नोटाइज करके धोखाधड़ी की वारदात तो अंजाम देते थे
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी सैफुद्दीन पर राजस्थान से चोरी की एक वारदात तथा जिला रेवाड़ी से धोखाधड़ी से चोरी करने की एक वारदात का खुलासा किया। दोनों मामलों में आरोपी सैफुद्दीन पर 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। आरोपी शहजाद व खुर्शीद ने मुंबई में भी एक धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह भगवान का भक्त बन कर हिप्नोटाइज करके धोखाधड़ी की वारदात तो अंजाम देते थे। आरोपियों पर मारपीट करने जान से मारने की धमकी, डकैती करने शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत तीन मामले उत्तराखंड में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। Sohna Hypnotize Case