India News (इंडिया न्यूज), Sohna News : सोहना के गांव जखोपुर में दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई बहस देखते ही देखते इतनी विकराल हो गई कि तलवार और चाकू चलने लगे, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में दो छात्र घायल है। दोनों छात्रों की गंभीर हालत को देखते ही उन्हें गुड़गांव रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त मामले में मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर आठ लोगों के खलाफ केस दर्ज़ कर कार्रवाई शुरू कर दी है। Sohna News

आइओसी का नया नियम महिला शक्ति को देगा बढ़ावा, नये नियम की पालना में राष्ट्रीय खेल फेडरेशनों के छूट रहे पसीने

Sohna News : डंडे, तलवार-चाकू लेकर मौके पर आ गए और उन पर अचानक हमला कर दिया

जानकारी मुताबिक घायल नितेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने भाई व ताऊ के साथ घर के सामने बैठे हुए थे। तभी पड़ोस में रहने वाला राकेश उनके पास आया गाली-गलौज करने लगा, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो तभी दो महिलाओं सहित आरोपी के अन्य परिवार वाले हाथों में लाठी, डंडे, तलवार और चाकू लेकर मौके पर आ गए और उन पर अचानक हमला कर दिया। Sohna News

मोहन लाल बड़ौली का बयान – आतंकवादियों की कमर तोड़ने का काम करेगी भारत सरकार, आप और कांग्रेस पर भी जमकर साधा निशाना

Sohna News : हितेष व नितेश की हालत गंभीर बनी हुई

आरोपी युवक ने उसके भाई हितेश जो कि बीए की पढ़ाई के रहा है उस पर तलवार से वार कर दिया, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि आरोपियों ने नितेश पर चाकू से वार किया। घायलों को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गुड़गांव रेफर कर दिया गया। हितेष व नितेश की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं दो अन्य को भी चोटें आई है। पुलिस से शिकायतकर्ताओं की शिकायत के आधार पर मामले की जाँच शुरू कर दी है। Sohna News