- पुलिस ने लॉकर किया सील
इंडिया न्यूज, New Delhi News। Sonali Phogat Death Case : सोनाली फोगाट मौत मामले में गोवा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस का दावा है कि उसके हाथ कुछ अहम सबूत लगे हैं जो सोनाली के मौत केस को सुलझाने में अहम भूमिका निभाएंगे। बता दें कि पुलिस सोनाली के संत नगर वाले घर की तलाशी ले रही है। चार घंटे के करीब वहां समय बिताया गया है, टिक टॉक स्टार का एक लॉकर भी सील किया गया है।
पुलिस को मौके से तीन डायरियां भी मिली हैं, जिन्हें इस केस में अहम सबूतों के तौर पर माना जा रहा है। हालांकि अभी यह पुरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन डायरियों में क्या है और इनका सोनाली की मौत से किसी तरह का कोई कनेक्शन है या नहीं।
गोवा पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है सोनाली के परिजन
एक तरफ जहां गोवा पुलिस दावा कर रही है कि सोनाली केस में तेजी से जांच की जा रही है और सबूत जुटाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर सोनाली के परिजन गोवा पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं। सोनाली के परिवार के लोगों का कहना है कि वे एक बार फिर से सीएम मनोहर लाल से मिलेंगे। उन्हें इस मामले में हर कीमत पर सीबीआई जांच चाहिए।
सोनाली के जीजा बोले-सुधीर सांगवान पर भी शक नहीं
सोनाली के जीजा को तो सुधीर सांगवान पर भी शक नहीं है, उनके मुताबिक सोनाली की मौत की वजह से उसे भी नुकसान हुआ है। वैसे इससे पहले भी परिवार ने सीएम से मुलाकात की थी। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हरियाणा सरकार द्वारा गोवा सरकार से सीबीआई जांच के लिए अनुरोध किया गया है।
अब जांच के दायरे में सोनाली की संपत्ति भी
जानकारी अनुसार अब जांच के दायरे में सोनाली की संपत्ति भी आ गई है। गुरुवार को गोवा पुलिस को सोनाली के दो बैंक अकाउंट के बारे में पता चला था। एक तो प्राइवेट बैंक में था तो दूसरा सरकारी में। पुलिस जानने का प्रयास कर रही है कि क्या कभी सोनाली की तरफ से सुधीर सांगवान को कोई पैसे ट्रांसफर किए गए थे या नहीं।
नॉर्थ गोवा के एसपी ने किया अहम सबूत हाथ लगने का दावा
इस समय गोवा पुलिस पर तनाव ज्यादा है, सीबीआई के पास जांच जाने का अनुमान है, ऐसे में पुलिस अपनी तरफ से कार्रवाई को तेज करने की कोशिश कर रही है। गुरुवार को एक बयान में नॉर्थ गोवा के एसपी शेबित सक्सेना ने कहा था कि सोनाली फोगाट मामले की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। जो टीम हरियाणा गई है, वहां उन्हें कई जरूरी सबूत मिले हैं।
ये भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की संस्कृत को राष्ट्रभाषा घोषित करने की याचिका
ये भी पढ़े : 69 दिन बाद जेल से बाहर आएंगी तीस्ता सीतलवाड़, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube