India News (इंडिया न्यूज़), Sonipat News : हरियाणा के सोनीपत के लोकसभा अध्यक्ष देवेंद्र गौतम ने पत्रकार वार्ता के दौरान अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सोनीपत रोड शो के दौरान मेरे सवालों के कारण मुझे गिरफ्तार किया जा सकता है। हालांकि ये सवाल सोनीपत के प्रत्येक वोटर के हैं, लेकिन उन्हें उठाना मेरे लिए भारी पड़ गया।” उन्होंने कहा कि उन्हें धमकी भरे फोन आने और अपनी गिरफ्तारी की तैयारी होने की बात कही।
Sonipat News : कुछ गांवों को तो षड्यंत्र के तहत नगर निगम में शामिल किया गया
देवेंद्र गौतम ने ककरोई रोड पर एसटीपी प्लांट, नई नगर निगम बिल्डिंग और खजूर के पेड़ों के घोटाले का जिक्र करते हुए बताया कि इन परियोजनाओं में भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने पॉश एरिया में सड़कों को उखाड़कर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के काम पर भी सवाल उठाए। नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और उन्होंने दावा किया कि कुछ गांवों को तो षड्यंत्र के तहत नगर निगम में शामिल किया गया है।
धमकियों के बावजूद वह आवाज उठाते रहेंगे
उन्होंने कहा गांववालों से वादा किया गया था कि उन्हें हाउस टैक्स नहीं भरना पड़ेगा, लेकिन यह वादा नहीं निभाया गया। भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए गौतम ने कहा कि शहर में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो रही है। वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अरविंद केजरीवाल की विचारधारा से जुड़े हैं और आप के अधिकारी होने के नाते यह सवाल उठाए हैं। धमकियों के बावजूद वह आवाज उठाते रहेंगे।