India News (इंडिया न्यूज), Sonipat Murder News : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, आए दिन हत्या की कोई न कोई खबर सामने आ ही जाती है और अक्सर इनकी वजह में कोई खास बड़ी नहीं होती। इन बढ़ती घटनाओं से साफ जाहिर है कि आज की पीढ़ी में सहनशक्ति और आपसी सामंजस्य की कमी है, यही वजह है की छोटी-छोटी बातों में न केवल एक-दूसरे को मारने पर उतारू होते बल्कि बेख़ौफ़ होकर हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे ही देते है, फिर उसका परिणाम चाहे जो भी हो। Sonipat Murder News
Sonipat Murder News : वजह कोई ज्यादा बड़ी नहीं
ऐसा की एक हत्या का मामला हरियाणा के सोनीपत जिले में सामने आया है, जिसकी वजह कोई ज्यादा बड़ी नहीं है और गलती भी आरोपी की ही है। बताया जा रहा है कि सोनीपत के गोहाना कस्बे के गौतम नगर में मरे हुए कुत्ते को दफनाने को लेकर विवाद हुआ और इस विवाद के चलते 35 वर्षीय नसीब की हत्या कर दी गई।
रात को जब नसीब अपने भाई विजय के घर बर्थडे पार्टी में शामिल था, तो आरोपी राजू ने नसीब को बर्थडे पार्टी से बाहर बुलाकर उसके सीने में बर्फ तोड़ने वाले सूए से वार किया। आरोपी यहीं नहीं रुका फिर उसने नसीब के प्राइवेट पार्ट में भी हमला किया। घायल नसीब को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Sonipat Murder News
Sonipat Murder News : जानें पूरा मामला
जानकारी मुताबिक नसीब मूल रूप से गांव रूखी का रहने वाला है और उसने गौतम नगर में मकान बनाया हुआ है, जिसमे वह परिवार सहित रहता है। वहीं आरोपी राजू मजदूरी करता है और उसका पड़ोसी है। घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब राजू एक मरे हुए कुत्ते को नसीब के प्लॉट में दफनाने लगा।
नसीब ने इसका विरोध करते हुए कहा कि बच्चे यहीं खेलते हैं, यहाँ मरे हुए कुत्ते को दफनाना ठीक नहीं, इससे बदबू फैलेगी। बस इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और आरोपी राजू ने उसे दरवाजे पर बुलाकर सीने में सुआ घोंप दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दो टीमें बना दी हैं, आरोपी की तलाश की जा रही है। Sonipat Murder News