India News (इंडिया न्यूज़), Sonipat News: हरियाणा में लगातार बदमाशों ने कोहराम मचाया हुआ है। लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। वहीँ अब सोनीपत के गांव बैंयापुर-ककरोई रोड पर देर रात स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 की टीम के साथ तीन बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने गोली चला दी। वहीँ बचाव में किए गए जवाबी फायर में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे नागरिक अस्पताल में उपचार दिलाया गया, जहां से खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। वहीँ अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
- एक्शन मोड में आई हरियाणा पुलिस
- रंगदारी का था मामला
मेडिकल स्टोरों पर नियमों की अनदेखी, 3 मेडिकल दुकानों के लाइसेंस निरस्त
एक्शन मोड में आई हरियाणा पुलिस
सोनीपत अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का एक्शन नजर आ रहा है, सोनीपत स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट के साथ देर रात तीन बदमाशों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने तीनों को पकड़ लिया और इनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल बरामद की है। वहीँ बताया जा रहा है कि गांव बैंयापुर-ककरोई रोड पर कुछ युवक किसी वारदात की फिराक में हैं। उनके पास हथियार है। देर रात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और युवकों को आत्मसमर्पण करने को कहा। जिस पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने गोली चलाई तो एक युवक के पैर में गोली जाकर लग गई।
रंगदारी का था मामला
युवक की पहचान गांव भठगांव लक्ष्य के रूप में हुई। आपकी जानकारी के लिए बता दें, आरोपियों पर सिटी थाना क्षेत्र के मिष्ठान भंडार संचालक से रंगदारी मांगने समेत लूटपाट के भी आरोप है। रंगदारी देने से मना करने पर युवकों ने दुकानदार को मारने की धमकी दे रखी थी। पुलिस ने आरोपियों से बाइक, तमंचा, खोल, दो मोबाइल बरामद किए हैं।