India News (इंडिया न्यूज), Sonipat News : सोनीपत जिला के गन्नौर क्षेत्र के खेत में रह रही एक 16 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मामला पिछले रविवार का है जहां पर गन्नौर निवासी एक युवती को जहरीला पदार्थ खाने के चलते पानीपत के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। शुक्रवार को इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। Sonipat News

सैलजा ने जली फसल का मुआवजा देने के मुद्दे पर भाजपा पर साधा निशाना, कहा-कांग्रेस इस मुद्दे को किसान पंचायतों के माध्यम से हर गांव तक ले जाएगी

Sonipat News : किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया

मौके पर पुलिस पहुंची और नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जगपाल निवासी मूलरूप से नरेला ने बताया कि पिछले कई वर्षों से गन्नौर में रहता हैं और खेत में ही मजदूरी करता है। उसके पांच बच्चे हैं। गत रविवार को उसकी तीसरे नंबर की बेटी ने संदिग्ध परिस्थिति में किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ गई। उससे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। Sonipat News

पहल गांव में आतंकी हमले के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, कांग्रेस विधायकों ने कहा – सरकार की रणनीति के साथ कांग्रेस