India News (इंडिया न्यूज), Sonipat News : हरियाणा के सोनीपत में स्टंटबाजी करने का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो एक आठ साल के मासूम बच्चे की जान पर खतरा बन गया। बता दें कि सोनीपत के सेक्टर-23 में स्टंटबाज कार चालक ने एक आठ साल के बच्चे को टक्कर मार दी यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। पहले तो कार चालक ने बाइक को टक्कर मारी फिर झुग्गियों में टक्कर मारकर रोड साइड चल रहे बच्चे को टक्कर मारी। Sonipat News

Sonipat News : पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई

टक्कर के बाद बच्चा सड़क पर बुरी तरह से घसीटता हुआ नज़र आया। इस हादसे में आठ साल के मासूम आरव को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। इस दौरान कार ग्रीन बेल्ट में जा घुसी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया गया है।

आरव के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस में दी है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर ने कहा कि हमें शिकायत मिली है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जो भी कार्रवाई होगी वो अमल में लाई जाएगी। Sonipat News

प्रतिबंधित दवाइयों पर पुलिस का एक्शन, एक घर से भारी मात्रा में टेपेंटाडोल गोलियां व प्रीगैबलिन कैप्सूल बरामद, बिना वैध लाइसेंस व चिकित्सीय परामर्श के रखना गैरकानूनी