India News (इंडिया न्यूज), Sonipat News : सोनीपत जिले के गांव तिहाड़ कलां में शनिवार को दो लोगों की अचानक मौत हुई मौत से गांव में सनसनी फ़ैल गई। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मृतक सितेंद्र और ओमप्रकाश दोनों सुबह से ही गांव के तालाब किनारे बैठे देसी शराब का सेवन कर रहे थे, जिसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। Sonipat News
Sonipat News : जहरीली शराब के कारण दोनों की मौत हुई
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का दौरा किया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के नागरिक अस्पताल भेज दिया। एफएसएल की टीम ने शराब की बोतल सहित अन्य साक्ष्य एकत्र किए।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल से देसी शराब संतरा की बोतलें भी बरामद हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जहरीली शराब के कारण ही दोनों की मौत हुई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। Sonipat News