India News (इंडिया न्यूज), Sonipat News : हरियाणा के सोनीपत में एक्सप्रेस सिटी में सीवर लाइन साफ करने वाले 2 मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक बिना सुरक्षा यंत्रों के सीवर लाइन को साफ करने उतरे थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सैक्टर 27 थाना पुलिस जांच में जुटी।

मृतकों में एक युवक अभिषेक छत्तीसगढ़ का रहने वाला और पिंटू सोनीपत का रहने वाला था। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के शहर के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। वहीं युवकों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। Sonipat News

फसल अवशेष जलाने वालों पर कृषि विभाग की टीमें रखेंगी अपनी पैनी नजर, होगी सख्त कार्रवाई….70 टीमें गठित, जानें कितना होगा जुर्माना

Sonipat News : जहरीली गैस में दम घुटने से मौत

जानकारी मुताबिक सोनीपत के राठधाना रोड स्थित एक्सप्रेस सिटी में मंगलवार को उस वक्त अचानक हड़कंप मच गया, जब सीवर की सफाई करने उतरे दो मजदूर की जहरीली गैस में दम घुटने से मौत हो गई मृतकों की पहचान अभिषेक (निवासी उत्तर प्रदेश) और पिंटू (निवासी छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है। Sonipat News

खेतों से ट्यूबवेल व बिजली के उपकरण चोरी करने वाले अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी काबू, ‘इतनी वारदातों’ का खुलासा कि जानकार चौंक जाएंगे 

अभिषेक मैनहोल के अंदर उतरा, काफी देर तक बाहर न आने पर पिंटू भी उसकी खोज में नीचे उतर गया

बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर सोनीपत के आसपास के क्षेत्रों में सफाई कार्य किया करते थे। मंगलवार को उन्हें एक्सप्रेस सिटी में सीवर की सफाई का काम सौंपा गया था। काम के दौरान सबसे पहले अभिषेक मैनहोल के अंदर उतरा, लेकिन काफी देर तक बाहर न आने पर पिंटू भी उसकी खोज में नीचे उतर गया। सीवर के भीतर जहरीली गैस होने के कारण दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। Sonipat News

“यो रा थारा ताऊ देवीलाल, इसनै पूरे हरियाणा का…पानीपत की युवती ने किया ताऊ देवीलाल की प्रतिमा का अपमान, वीडियो वायरल